
जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वकील केवी विश्वनाथन ने ली शपथ
केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। और आज शुक्रवार को इन दोनों ने सुप्रीम कोर्ट के जज के पद की शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने 16 मई को दोनों के नामों की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने दो दिनों के भीतर इनके नाम पर मुहर लगा दी है। उम्मीद की जा रही है कि केवी विश्वनाथन अगस्त 2030 में देश के चीफ जस्टिस बनेंगे। 24 मई 2031 तक सुप्रीम कोर्ट का नेतृत्व करेंगे। विश्वनाथन बार एसोसिएशन से सीधे CJI बनने वाले चौथे जज होंगे।
दो नए जज मिलने से पूरी क्षमता से काम करेगा सुप्रीम कोर्ट
जज प्रशांत कुमार मिश्रा और जज केवी विश्वनाथन के शपथ ग्रहण के साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट पूरी क्षमता काम करने लगेगा। पर जून में दो जजों के रिटायरमेंट से फिर दो पद खाली हो जाएंगे। इससे पहले फरवरी महीने में सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की नियुक्ति हुई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस यूयू ललित आज होंगे सेवानिवृत्त
केवी विश्वनाथन बन सकते हैं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस
केवी विश्वनाथन वरिष्ठता के आधार पर साल 2030 में देश के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं। वरिष्ठता क्रम के अनुसार, मौजूदा मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के बाद जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्या कांत, जस्टिस बीवी नागरत्ना, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पार्दीवाला के बाद केवी विश्वनाथन देश के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं।
कई विषयों के माहिर है जस्टिस केवी विश्वनाथन
केवी विश्वनाथन का जन्म तमिलनाडु में 26 मई 1966 को हुआ था। केवी विश्वनाथन 24 मई 2031 तक सुप्रीम कोर्ट में अपनी सेवाएं देंगे। जस्टिस जमशेद बुरजोर पार्दीवाला के 11 अगस्त 2030 में रिटायर होने के बाद केवी विश्वनाथन देश के मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं। केवी विश्वनाथन को वकालत का लंबा अनुभव है। और वह संवैधानिक कानून, क्रिमिनल लॉ, कमर्शियल लॉ, दिवालिया कानून और मध्यस्थता के माहिर हैं।
केवी विश्वनाथन 10वें वकील जो बनें सुप्रीम कोर्ट जज, इनमें से तीन बनें चीफ जस्टिस
यह जानकर आश्चर्य होगा कि, केवी विश्वनाथन वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट बेंच में जज बनने वाले 10वें वकील हैं। इइसे पहले जस्टिस एसएम सीकरी, एससी रॉय, कुलदीप सिंह, संतोष हेगड़े, रोहिंटन फाली नरीमन, यूयू ललित, एल नागेश्वर राव, इंदु मल्होत्रा और पीएस नरसिम्हा वकील से सुप्रीम कोर्ट जज बने थे। इन नौ जजों में से तीन जज देश के मुख्य न्यायाधीश बने थे।
मौजूदा वक्त में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट चीफ जस्टिस हैं प्रशांत कुमार मिश्रा
प्रशांत कुमार मिश्रा मौजूदा वक्त आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। वह 10 दिसंबर 2009 को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जस्टिस बने थे और बाद में 13 अक्टूबर 2021 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए गए थे।
यह भी पढ़ें - जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर को सीजेआई की लेंगे शपथ
Updated on:
19 May 2023 11:09 am
Published on:
19 May 2023 10:59 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
ट्रेंडिंग
