
सुप्रीम कोर्ट में इन दिनों जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटाने पर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा कब बहाल किया जाएगा? इसी के साथ ही कोर्ट ने समय सीमा बताने और केंद्र सरकार को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा।
हालात सामान्य होते ही JK राज्य बन जाएगा- केंद्र सरकार
सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी पर सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जब हालात सामान्य होंगे तो जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य बनाया जाएगा। जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला स्थायी नहीं है।
CJI की पीठ कर रही मामले की सुनवाई
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। इसके अलावा याचिकाकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने को लेकर भी चुनौती दी है, जिस पर भी सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ सुनवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें: INDIA: मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी पर चढ़ने जा रहे हैं हमलोग, लालू यादव का प्रधानमंत्री पर निशाना
Published on:
29 Aug 2023 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
