30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समलैंगिक विवाह पर सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Same-Sex Marriage समलैंगिक विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। इस ज्वलंत मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 10 दिन सुनवाई हुई। और अब सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। केंद्र सरकार ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहाकि, इसे मान्यता देने से पहले 28 कानूनों के 160 प्रावधानों में बदलाव करते हुए पर्सनल लॉ से भी छेड़छाड़ करनी होगी।

2 min read
Google source verification
supreme_court_same_sex_marriage.jpg

समलैंगिक विवाह पर सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने की मांग वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। मामले पर 10 दिनों तक चली सुनवाई के बाद प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एस.के. कौल, एस.आर. भट, हिमा कोहली और पी.एस. नरसिम्हा की पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया। इस याचिका में गुरुवार को वरिष्ठ अधिवक्ता ए.एम. सिंघवी, राजू रामचंद्रन, के.वी. विश्वनाथन, आनंद ग्रोवर और सौरभ कृपाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व किया। केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि, कोर्ट का शादी से कुछ कम, लेकिन मौजूदा स्थिति से कुछ ज्यादा घोषणा किए जाने की संभावना का संकेत देना सही कदम नहीं हो सकता। इसने जोर देकर कहा कि, विधायिका के पास नतीजे को नियंत्रित करने के लिए उपाय हैं। और अदालत उस घोषणा के नतीजों को देखने, परिकल्पना करने, समझने और उसके बाद निपटने में सक्षम नहीं होगी।

पीठ ने दिए कुछ संकेत

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, घोषणा का रूप, सामग्री और रूपरेखा महत्वपूर्ण है, हम सभी यह मान रहे हैं कि घोषणा रिट के रूप में होगी जो इसे मंजूरी देती है। केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि, पीठ ने घोषणा की संभावना को शादी से कुछ कम, लेकिन वर्तमान स्थिति से कुछ अधिक होने का संकेत दिया था।

यह भी पढ़ें - समलैंगिक विवाह : सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ आज करेगी सुनवाई

कपिल सिब्बल ने याचिकाकर्ताओं के पक्ष के तर्क का प्रतिवाद किया

समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर बहस में अदालत की सहायता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को याचिकाकर्ताओं के पक्ष के इस तर्क का प्रतिवाद किया कि, चूंकि संसद उनके विवाह के अधिकार के बारे में कुछ नहीं करेगी, इसलिए सुप्रीम कोर्ट को एक संवैधानिक घोषणा जारी करनी चाहिए। उनकी शादियों को कानूनी मंजूरी देने वाला कानून बनाने के लिए मजबूर करना चाहिए।

संवैधानिक घोषणा जारी कर सकती है सुप्रीम कोर्ट

पीठ ने कहा कि यह देखते हुए कि अतीत में संसद ने कानून बनाकर संवैधानिक घोषणाओं का पालन किया था, यह कहना सही नहीं हो सकता कि सुप्रीम कोर्ट संवैधानिक घोषणा जारी नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें - समलैंगिक विवाह : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, पुरुष या महिला की कोई पूर्ण अवधारणा नहीं, समाज में बढ़ी स्वीकार्यता

समलैंगिक विवाह मुद्दे पर सात राज्यों ने दिया जवाब - केंद्र

केंद्र सरकार ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, सात राज्यों ने समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर जवाब दिया है। राजस्थान, आंध्र प्रदेश और असम ने ऐसे विवाहों को कानूनी मंजूरी देने की याचिकाकर्ताओं की दलील का विरोध किया है। मणिपुर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और सिक्किम ने कहाकि, इस मुद्दे पर बहुत गहन और विस्तृत बहस की जरूरत है और ये राज्य सरकारें अपनी प्रतिक्रिया तुरंत प्रस्तुत नहीं कर सकतीं हैं।

यह भी पढ़ें - समलैंगिक विवाह के पक्ष में हैं ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, उनकी राय जानेंगे तो हो जाएंगे हैरान

Story Loader