22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में शादियों का सीजन बढ़ा सकता है कोरोना का खतरा? सर्वे में हुआ खुलासा

भारत में शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि कोरोना मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Singh

Nov 23, 2021

survey  says risk of coronavirus increase in wedding season

survey says risk of coronavirus increase in wedding season

नई दिल्ली। भारत में बीते कुछ दिनों से कोरोना महामारी से राहत देखने को मिल रही है। देश में हर रोज सामने आने वाले कोरोना मामले कम हुए हैं तो वहीं मृत्युदर में भी सुधार देखने को मिल रहा है। लेकिन अब त्योहारों का सीजन बीत जाने के बाद विशेषज्ञ फिर कोरोना मामले बढ़ने की चेतावनी दे रहे हैं। दरअसल, भारत में शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि कोरोना मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं।

10 में से 6 लोग शादी में होंगे शामिल
सर्वे में कहा कि भारत में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर निकलेंगे, इसके साथ ही कई राज्यों में भी मेहमानों की संख्या में लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। यही वजह है कि शादियों में बड़ी संख्या में लोग इक्टठा हो रहे हैं। सर्वे के मुताबिक नवंबर-दिसंबर के महीने में हर 10 में से 6 लोगों के शादियों में शामिल होने की संभावना है। सबसे खास बात यह है कि शादियों में शामिल हो रहे लोगों के बीच मास्क और सोशल डिस्टेसिंग जैसे कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा।

देश में 25 लाख शादियों का अनुमान
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों का मौसम कोरोना वायरस के लिए खतरनाक होता है। ऐसे में शादियों में शामिल होने वाली भीड़ कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरे को बढ़ा सकती है। सर्वे में बताया गया कि दिल्ली में ही 14 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच करीब 1.5 लाख शादियां हो सकती हैं। वहीं पूरे देश में इस अवधि में 25 लाख शादियां होने का अनुमान लगाया है। ऐसे में लोगों की लापरवाही कोरोना मामलों को बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़ें: अब बंगाल पहुंच रहा दिल्ली का प्रदूषण, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गौरतलब है कि विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि कोरोना का खतरा अभी तक टला नहीं है। ऐसे में लोगों को कोरोना टीकाकरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इसके साथ ही कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना भी जरूरी है। त्योहारों के सीजन को देखते हुए विशेषज्ञों ने सितंबर-अक्टूबर में कोरोना का खतरा बढ़ने की आशंका जाहिर की थी। वहीं अब शादियों के सीजन में लोगों की लापरवाही चिंता का विषय बनी हुई है।