27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या खत्म होगा किसान आंदोलन? केंद्र और किसानों की हुई बातचीत

Kisan Andolan: किसानों और केंद्र सरकार के बीच अगली बैठक 22 फरवरी को होगी। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हिस्सा ले सकते हैं।

2 min read
Google source verification
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी

Jagjit Singh Dallewal: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए किसानों ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों पर जोर दिया। बैठक में केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रल्हाद जोशी के अलावा केंद्रीय कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी भी शामिल हुए हैं। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर सहित किसान संगठनों के करीब 28 सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया।

किसानों ने भोजन खाने से किया इनकार

बता दें कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत खत्म होेने के बाद सरकार की ओर से ऑफर किए गए भोजन को किसान नेताओं ने खाने से मना कर दिया। किसान नेताओं ने गुरुद्वारे से मंगाए गए लंगर को वहीं जमीन पर बैठकर खाया। वहीं अब अगली बैठक 22 फरवरी को होगी। जिसे लेकर किसानों ने मांग की है कि यह दिल्ली में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद वे आगे की रणनीति तय करेंगे।

22 फरवरी को होगी अगली बैठक

किसानों और केंद्र सरकार के बीच अगली बैठक 22 फरवरी को होगी। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हिस्सा ले सकते हैं। किसान नेताओं के साथ बैठक करने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा किसान नेताओं के साथ बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए गए फैसलों की जानकारी उनके नेताओं से साझा की गई।

किसानों ने रखी ये मांग

बैठक के बाद किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की और एमएसपी, ऋण माफी और प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की अपनी मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि उनकी अन्य मांगों में कर्ज माफी, किसानों और मजदूरों के लिए पेंशन और लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-‘पीएम मोदी पिछड़ा वर्ग से नहीं हैं, 2001 से पहले वे हाई-कास्ट में थे’, OBC आरक्षण को लेकर तेलंगाना CM का विवादित बयान