26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय जल्द ही करेंगे राजनीतिक पार्टी लॉन्च, कब लड़ेंगे चुनाव?

तमिल सिनेमा के एक्टर थलपति विजय नई पार्टी जल्द ही लॉन्च करने जा रहे हैं। पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में लगभग 200 सदस्यों ने भाग लिया।

2 min read
Google source verification
thalapathy_vijay.jpg

लोकप्रिय अभिनेता विजय ने तमिलनाडु में अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक विजय को पार्टी अध्यक्ष चुना गया है। यह भी बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नई पार्टी लॉन्च कर दी जाएगी। पार्टी के टीम के एक प्रमुख सदस्य ने बताया कि हम भारत के चुनाव आयोग के साथ पार्टी को पंजीकृत करने की प्रक्रिया में हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी की सामान्य परिषद के लगभग 200 सदस्यों ने पंजीकरण से पहले एक बैठक में भाग लिया था। पार्टी के महासचिव और कोषाध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है और एक केंद्रीय कार्यकारी समिति का भी गठन किया गया है। परिषद ने विजय को पार्टी के नाम और पंजीकरण पर निर्णय लेने और चुनावी राजनीति में उतरने के लिए अधिकृत किया है। यह पूछे जाने पर कि वह वास्तव में पार्टी कब लॉन्च करेंगे? इसके जवाब में सूत्र ने कहा, 'वह तमिलनाडु में 2026 के राज्य चुनावों से पहले राजनीति में प्रवेश करेंगे।' पार्टी का संभावित नाम पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु में परंपराओं के अनुरूप ही पार्टी का नामकरण होगा।'

चैरिटी के कामों से जुड़े रहते हैं थलपति

तमिल सिनेमा के अगले रजनीकांत के रूप में देखे जाने वाले विजय जिन्होंने अबतक 68 फिल्मों में अभिनय किया है। विजय एक दशक से अधिक समय से राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं पाल रहे हैं। वह अपने फैन क्लब से जुड़े लोगों को मुफ्त भोजन, शैक्षिक छात्रवृत्ति, पुस्तकालय, शाम की ट्यूशन और यहां तक कि कानूनी मदद सहित कई दान और कल्याण के उपायों से जुड़े रहते हैं।

छात्रों को दी थी ये सलाह

हाल ही में उन्होंने सार्वजनिक परीक्षाओं में टॉपर्स छात्रों को सम्मानित करने के लिए निर्वाचन क्षेत्रवार कार्यक्रम आयोजित किया था। उन्होंने छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर छात्रों को सलाह दी थी कि वे अंबेडकर, पेरियार, कामराज जैसे नेताओं के बारे में पढ़ें। उन महापुरुषों के जीवन में जो अच्छा है उसे ले लें और बाकी को छोड़ दें।'

भारी तादाद में थलपति विजय के हैं फॉलोअर्स

विजय के पिता चन्द्रशेखर तमिल सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्देशक हैं। विजय की फिल्में अक्सर संवेदनशील और प्रमुख जनहित विषयों को छूती रही हैं। विजय का तमिलनाडु और उससे बाहर भी बहुत भारी तादाद में फॉलोअर्स हैं। पिछले कुछ वर्षों में विजय की कुछ फिल्मों ने सरकारों को निशाना बनाने में विवादास्पद रुख भी अपनाया है।

यह भी पढ़ें - राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ कुछ बोल नहीं सकता इसलिए छोड़ रहा हूं राजनीति, जानते हैं सांसद जयदेव की कितनी है कुल संपत्ति?