
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की पाबंदियों में ढील देने के बाद अब तमिलनाडु में राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों और सभी कॉलेजों को 1 फरवरी से खोलने का फैसला किया है। शुक्रवार (28 फरवरी) से राज्य में नाइट कर्फ्यू भी हटा दिया जाएगा। राज्य में रविवार को लगने वाला वीकेंड कर्फ्यू भी हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने गुरुवार को स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह एलान किया। पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है, जिसके बाद सरकार ने प्रतिबंधों में छूट देने की बात कही है। लेकिन कुछ मामलों में अभी भी प्रतिबंध जारी रहेंगे।
तमिलनाडु सरकार के मुताबिक राज्य में नर्सरी और प्ले स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा। जबकि बाकी स्कूल और कॉलेजों में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक समारोहों और राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। पिछले दिनों कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सरकार ने इन प्रतिबंधों को लगाने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें-Covid-19 Update: दिल्ली में आज आए कोरोना के 4,291 नए मामले, 9.56% हुआ पॉजिटिविटी रेट
सरकार के मुताबिक शादी समारोह में 100 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि अंतिम संस्कार में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. इसके अलावा राज्य के होटल और बेकरी को 50% क्षमता के साथ काम करने की छूट दी गई है। थिएटर, मल्टीप्लेक्स, जिम, क्लब, ब्यूटी पार्लर, सैलून, संगीत कार्यक्रम, सम्मेलन, इनडोर स्टेडियम को 50% क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी गई है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सभी लोगों से कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करने और सरकार के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें-केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी कहा, कोविड को लेकर उठाएं सभी जरूरी कदम
Updated on:
27 Jan 2022 10:25 pm
Published on:
27 Jan 2022 09:58 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
