नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 12:29:06 pm
Shivam Shukla
गुरुवार को तमिलनाडु में भारी बारिश देखने को मिली। जिसके बाद प्रशासन ने 9 नवंबर को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक तमिलनाडु, केरल,कर्नाटक,आंध्र प्रदेश सहित दक्षिण प्रायदीप इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
तमिलनाडु के कई जिलों में गुरुवार की सुबह भारी बारिश हुई है, जिसकी वजह से सड़कों पर जलजमाव हो गया है और कुछ घरों में पानी भी घुसने लगा है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन ने भारी बारिश के बाद राजधानी समेत कई जिलों में सकूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिला अधिकारियों के निर्देश पर 9 नवंबर को मदुरै, डिंडीगुल, कोयंबटूर और नीलगिरी के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।