
गुजरात के अहमादाबाद में एक तांत्रिक ने दादी-मां और चाचा सहित 12 लोगों को मारने का जुर्म कबूला है। पुलिस ने बताया कि तीन दिसंबर की रात को आरोपी तांत्रिक नवल सिंह चावड़ा को गिरफ्तार किया है। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को दस दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया था। पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब 10 बजे चावड़ा की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि तांत्रिक ने मौत से पहले मां-दादी और चाचा सहित 12 लोगों की हत्या की बात कबूली है। उसने पुलिस को बताया कि सभी लोगों की जान रसायन मिला पेय पिलाकर ली थी।
पुलिस उपायुक्त (DCP) शिवम वर्मा ने कहा कि 42 वर्षीय तांत्रिक ने लोगों को गुप्त अनुष्ठान करवाने का झांसा देता था। इसके बाद सोडियम नाइट्राइट पिलाकर 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। डीसीपी के मुताबिक, तांत्रिक चावड़ा ने अहमदाबाद में एक व्यक्ति, सुरेंद्रनगर में अपने परिवार के तीन सदस्यों सहित छह, राजकोट में तीन और मोरबी के वांकानेर और कच्छ जिले के अंजार में एक-एक व्यक्ति की हत्या की बात स्वीकार की है। अहमदाबाद के असलाली इलाके में शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि व्यक्ति की मौत जहर की मौत हुई थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 14 साल पहले अपनी दादी, इसके एक साल पहले अपनी मां और चाचा की भी हत्या कर चुका है। आरोपी मूलरूप से सुरेंद्रनगर का रहने वाला है। वहीं की ही एक लैब से ड्राई क्लीनिंग में इस्तेमाल होने वाला सोडियम नाइट्राइट खरीदता था। इसको पानी में मिलकर पिला देता था और थोड़ी देर बात में उसकी मौत हो जाती थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को सोडियम नाइट्राइट की जानकारी एक अन्य तांत्रिक से मिली थी। इस पदार्थ के सेवन करने से 15 से 20 मिनट बाद असर करना शुरू हो जाता है। इसके बाद दिल के दौरे का कारण उसकी मौत हो जाती है। आरोपी लोगों के सामने जादू और चमत्कार करने का दावा करता था। सुरेंद्रनगर के वधावन स्थित आश्रम में वह काला जादू किया करता था।
Published on:
09 Dec 2024 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
