23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठाकुर विवाद में कूदे तेज प्रताप, कहा- मैं बस एक ही ठाकुर को जानता हूं…

Tej Pratap Yadav on Thakur Controversy: बिहार की राजनीति में जारी ठाकुर-ब्राह्मण विवाद में अब लालू यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव की भी एंट्री हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह विवाद बीजेपी और आरएसएस की देन है और वह सिर्फ एक ही ठाकुर को जानते हैं।

2 min read
Google source verification
tp_1.jpg

Tej Pratap Yadav on Thakur Controversy: संसद के विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण बिल पर जब राज्यसभा में चर्चा हो रही थी उस वक्त राजद सांसद मनोज झा में मशहूर कवि ओमप्रकाश बाल्मीकि द्वारा रचित एक कविता का पाठ किया जिसका शीर्षक ठाकुर का कुआं था। कुछ दिन मामला शांत रहा फिर अचानक से राजद विधायक चेतन आनंद ने इस कविता को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक पोस्ट कर तीखी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद चेतन आनंद के पिता आनंद मोहन ने भी मनोज झा को निशाने पर लेते उए कहा कि उस दिन अगर मैं राज्यसभा में होता तो मनोज झा की जीभ खींचकर आसन की ओर उछाल देता। अब इस मामले पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हर तरफ से मनोज झा पर हमला हो रहा है। लेकिन इसी बीच लालू यादव के बड़े लाल और बिहार कैबिनेट में मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है।


राजधानी पटना में जब मीडिया ने तेज प्रताप से पूछा ''कहा जा रहा है कि लालू यादव के इशारे पर ठाकुरों को अपमानित करवाया जा रहा है, इस पर आपका क्या कहना है? तो इसके जवाब में तेज प्रताप ने कहा "जाकर नरेंद्र मोदी से पूछ लीजिए, कौन किसको क्या कहता है। लालू यादव के इशारे पर ये बस चीजें नहीं होती हैं। भाजपा RSS की उपज है, RSS की उपज नाथूराम गोडसे से हुई थी। नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, ये हत्यारों की पार्टी है। मैं ये खुलेआम बोलता हूं और किसी से डरता नहीं हूं।"

यह भी पढ़ें: लालू यादव की पार्टी से बेटा विधायक, फिर भी RJD से पंगा

मैं एक ही ठाकुर को जानता हूं

आगे उन्होंने कहा ''मैं ये खुलेआम बोलता हूं और किसी से डरता नहीं हूं। मैं सिर्फ एक ही ठाकुर को जानता हूं, मैं उस भगवान का भक्‍त हूं। इसके अलावा सब इंसान हैं। वह है इंसानियत का अपना धर्म, यह धर्म सबसे बड़ा होता है और सबसे महान भी। ठाकुर और ब्राह्मण के बीच सब इंसान ही हैं और हम सिर्फ इंसानियत देखते हैं।''

यह भी पढ़ें: ISRO ने Chandrayaan 3 पर दिया बड़ा अपडेट, इस कारण अब भी मिल रहा डेटा