5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहारः राजद मंत्रियों से तेजस्वी की खास अपील, विभाग से अपने लिए नहीं खरीदे नई गाड़ी, पांव छूकर प्रणाम करने की परंपरा करें खत्म

Tejashwi Yadav Appeal: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नवगठित महागठबंधन सरकार में शामिल राजद के सभी मंत्रियों से खास अपील की है। तेजस्वी ने मंत्रियों से सभी के साथ शालीनता से पेश आने सहित कई अन्य अपील की है।

2 min read
Google source verification
tejashwi_yadav.jpg

Tejashwi Yadav Appeal to all RJD Ministers not Purchase New Car from Department

Tejashwi Yadav Appeal: बिहार की नवगठित महागठबंधन सरकार में शामिल राजद के मंत्रियों से तेजस्वी यादव ने कई खास अपील की है। राज्य के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंत्रियों से अपील की है कि वो अपने लिए विभाग से कोई नई गाड़ी नहीं खरीदे। लोगों से मिलते समय शालीनता का परिचय दें। जररूतमंदों की अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करें।

तेजस्वी यादव ने फेसबुक के साथ-साथ ट्वीट पर इन अपीलों को साझा किया है। तेजस्वी ने लिखा कि हमने राजद कोटे के सभी माननीय मंत्रियों से निम्नलिखित आग्रह के पालन का निवेदन किया है। इसके नीचे तेजस्वी से छह खास अपीलों का जिक्र किया है। जिसमें नई गाड़ी नहीं खरीदने सहित सभी से शालीन व्यवहार, पांव छूने की परंपरा को खत्म करने सहित अन्य है।


हमने राजद कोटे के सभी माननीय मंत्रियों से निम्नलिखित आग्रह का पालन करने का निवेदन किया है:-
1. सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।
2. राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पाँव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे।
3. सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे।सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे।


4. किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे। और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे।
5. सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे।
6. सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ेंः बिहारः सरकारी बैठक में शामिल हुए लालू के दामाद, तस्वीर सामने आने पर मचा घमासान