31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RJD से एक कदम आगे चल रहे तेजप्रताप, बिहार चुनाव को लेकर तैयार की एक और रणनीति! बोले- लोग मेरा मजाक उड़ा सकते हैं…

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। तेजप्रताप बिहार चुनाव के लिए सक्रिय हैं और उन्होंने अपनी रणनीति तैयार कर ली है, जबकि राजद में फिलहाल चुनाव को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Mukul Kumar

Aug 06, 2025

तेज प्रताप यादव। ( फोटो- X/@Team_tejpratap)

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप अब अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। वह घर और पार्टी से निकाले जाने के बाद बिहार चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हैं।

जहां एक तरफ महागठबंधन और राजद में फिलहाल बिहार चुनाव को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ, तेजप्रताप ने चुनाव में उतरने के लिए सारी रणनीति पहले ही तैयार कर ली है। ऐसे में यह कह सकते हैं कि वह राजद से एक कदम आगे चल रहे हैं।

दरअसल, तेजप्रातप ने एक दिन पहले बिहार की पांच छोटी पार्टियों के साथ समझौता किया है। उन्होंने वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) के साथ हाथ मिलाया है।

इसके साथ, उन्होंने यह भी घोषणा कर दी है कि वह इस चुनाव में महुआ सीट से मैदान में उतरेंगे। इससे पहले 2020 में तेजप्रताप ने हसनपुर सीट से जीत दर्ज की थी।

पांच पार्टियों के साथ हाथ मिलाने के बाद तेजप्रताप ने कहा कि लोग मेरा मजाक उड़ा सकते हैं, मगर मैं अपना रास्ता खुद चुनूंगा। हमारा गठबंधन सामाजिक न्याय, सामाजिक अधिकार और बिहार के सम्पूर्ण परिवर्तन के लिए आगे बढ़ेगा।

क्या बोले तेजप्रताप?

तेजप्रताप ने कहा कि अगर जनता हमें जनादेश देती है, तो हम राज्य के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण के सपनों को पूरा करने के लिए काम करेंगे।

बता दें कि तेजप्रताप को उनके पिता लालू प्रसाद ने 25 मई को पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया था। मामला सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा था। तेजप्रताप ने अनुष्का यादव नाम की एक महिला के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसमें कहा गया था कि वह उनके साथ रिलेशनशिप में हैं।

कई खास सीटों पर राजद को चोट देने की तैयारी!

इसके बाद, लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप को घर और पार्टी दोनों से बाहर कर दिया था। अब तेजप्रताप के बागी तेवर सामने आ रहे हैं। वह लगातार राजद के खिलाफ मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। राजद की कई खास सीटों पर तेजप्रताप ने अपने सहयोगियों को निर्दलीय चुनाव लड़ाने का एलान कर दिया है।

भोजपुर की शाहपुर सीट राजद के लिए खास मानी जाती है। यहां से लालू के करीबी और राजद के बड़े नेता शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी विधायक हैं। तेजप्रताप यादव ने यहां से अपना प्रत्याशी उतारने का एलान कर दिया है। उन्होंने चुनाव को लेकर 'तेजप्रताप यादव टीम' नाम से एक प्लेटफॉर्म भी बनाया है।