scriptTelangana Assembly Election 2023 Rs 48 crore cash, 37 kg of gold, liquor worth Rs 4 crore seized | तेलंगाना चुनाव में 75 करोड़ रुपए की सोना, चांदी, हीरा, साड़ी, शराब और नकदी जब्त | Patrika News

तेलंगाना चुनाव में 75 करोड़ रुपए की सोना, चांदी, हीरा, साड़ी, शराब और नकदी जब्त

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2023 03:11:00 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Telangana Assembly Polls 2023: तेलंगाना चुनाव से पहले रविवार तक पुलिस ने 75 करोड़ रुपए की शराब, सोना और नकदी जब्त की है।

telangana_.png

Telangana Assembly Polls 2023 : तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। 30 नवंबर को आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद अब तक 75 करोड़ रुपए नकदी, सोना और शराब जब्त की है। चुनाव प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार अब तक 48.32 करोड़ रुपए नकद, 37.4 किलोग्राम सोना, 365 किलोग्राम चांदी और 42.203 कैरेट हीरे जब्त किया है। इसकी कुल कीमत 17.50 करोड़ रुपए है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 30 नवंबर को एक ही चरण में तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.