25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भारत राष्ट्र समिति’ के नाम से तेलंगाना CM केसीआर ने बनाई नई नेशनल पार्टी, अब राष्ट्रीय राजनीति में देंगे दखल

Bharat Rashtra Samithi: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने भारत राष्ट्र समिति नामक नए राष्ट्रीय राजनीतिक दल की घोषणा की है। तेलंगाना के स्तर पर राजनीति करने वाली उनकी पार्टी टीआरएस का नाम बदलकर अब भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया है।  

2 min read
Google source verification
kcr.jpeg

Telangana Rashtra Samithi renamed as Bharat Rashtra Samithi, KCR announced his national party

Bharat Rashtra Samithi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों की गतिविधियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च कर दी है। उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति Telangana Rashtra Samithi अब भारत राष्ट्र समिति Bharat Rashtra Samithi के नाम से जानी जाएगी।

भारत राष्ट्र समिति के बैनर तले केसीआर 2024 लोकसभा चुनाव General Election 2024 के लिए राष्ट्रीय राजनीति में दखल देंगे। आज हैदराबाद में पार्टी मुख्यालय तेलंगाना हाउस में भारत राष्ट्र समिति के नाम से नई राष्ट्रीय पार्टी के गठन की घोषणा की गई। टीआरएस की जनरल बॉडी मीटिंग में पार्टी को भारत राष्ट्र समिति का नया नाम दिए जाने की सहमति दी गई थी। केसीआर की नई पार्टी बीआरएस लोकसभा चुनाव 2024 में कई राज्यों से अपने उम्मीदवार को उतार सकती है।

नई पार्टी के गठन के मौके पर तेलंगाना हाउस में जश्न का माहौल दिखा। केसीआर के समर्थक अबीर-गुलाल उड़ाते और आतिशबाजी करते नजर आए। बताया गया कि नई पार्टी की घोषणा के समय केसीआर की पार्टी के 250 से अधिक नेता, कार्यकर्ता, विधायक, सांसद, मंत्री और जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।


2024 के लोकसभा चुनाव में केसीआर गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी दलों से मिलकर एक तीसरे मोर्चे के गठन में लगे है। इसी कड़ी में पिछले माह वो बिहार के दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी हाल ही में केसीआर से मिलने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें - पीएम मोदी में कोई दम नहीं, शासन चलाने में अक्षम, केसीआर का जोरदार हमला


केसीआर की नई पार्टी के गठन से एक दिन पहले उनके एक नेता लोगों में शराब और मुर्गियां बांटते नजर आए थे। एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यह दिख रहा था कि टीआरएस के एक नेता लोगों में शराब की बोतल और मुर्गियां बाटंते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को लेकर विपक्षी दलों ने टीआरएस को घेरा भी था। हालांकि केसीआर की ये कोशिशें कितनी कामयाब हो पाती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल उन्होंने नई नेशनल पार्टी का गठन कर दिया है।