6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi: राजधानी में आज तोड़ा जाएगा एक मंदिर, जानिए क्यों मिली इजाजत

Delhi राजधानी दिल्ली में अपनी तरह का अलग मामला, दिल्ली हाईकोर्ट ने दक्षिण इलाके में बने एक मंदिर को ध्वस्थ करने के दिए निर्देश, चार दिन के अंदर सरकार और प्रशासन को कोर्ट में देनी होगी पूरे मामले की जानकारी, वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान किसी ने यहां अवैध रूप से मंदिर का निर्माण कर लिया था

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Oct 04, 2021

14.jpg

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली ( Delhi ) से बड़ी खबर सामने आई है। दक्षिण दिल्ली के इलाके में सोमवार को एक मंदिर ( Temple Demolish ) ध्वस्त किया जाएगा। दरअसल डिफेंस कॉलोनी के पास फुटपाथ पर अवैध रूप से बने मंदिर को ध्वस्त करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court ) ने निर्देश जारी किए हैं।

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party )सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट को इस बारे में सूचित किया है। मंदिर तोड़े जाने के दौरान किसी तरह का कोई बवाल नहीं है, इसकी भी पूरी तैयारी की गई है।

यह भी पढ़ेंः दिल्‍ली में बनेगा पहला इंटीग्रेटिड फ्लाईओवर-मेट्रो वायाडक्‍ट, यात्रियों को होगी सुविधा

चार दिन बाद कोर्ट में फिर होगी सुनवाई
मंदिर को तोड़ने के बाद इस मामले में अगली सुनवाई आगामी आठ अक्टूबर को होगी। यानी अगले चार दिन में दिल्ली सरकार को मंदिर तोड़ने से संबंधित पूरी जानकारी कोर्ट को मुहैया करवानी होगी।

ये है पूरा मामला
एक भवन मालिक ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, उसमें कहा था कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान किसी ने भीष्म पितामह मार्ग पर फुटपाथ पर अवैध रूप से एक मंदिर का निर्माण कर लिया है। इसकी वजह से उनके बिल्डिंग का रास्ता बाधित हो रहा है।

यही नहीं उन्हें आवागमन में परेशानी हो रही है। याचिका में उन्होंने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की थी।

याचिकाकर्ता की इस अर्जी पर सुनवाई कर रही दिल्ली हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया। नोटिस में दिल्ली सरकार, डीसीपी (दक्षिणी जिला) से जवाब मांगा गया। अधिकारियों को एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ेंः राजधानी में खुले धार्मिक स्थल, DDMA ने जारी की गाइडलाइन

सरकार और प्रशासन ने रखा अपना पक्ष
कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार और डीसीपी (दक्षिणी जिला) का पक्ष रख रहे अधिवक्ता अनुपम श्रीवास्तव ने पीठ से कहा कि अधिकारी अपने कर्तव्य के प्रति सचेत हैं और पहले ही उस स्थल पर अवैध निर्माण को चार अक्टूबर को ध्वस्त करने की योजना हैं।

पुलिस इस कार्य में लोक निर्माण विभाग ( PWD ) को जरूरी मदद करेगी। पीठ ने इस मामले में उस व्यक्ति को भी नोटिस जारी किया, जिसने यह अवैध निर्माण किया है।

पिछले कुछ वर्षों के दौरान यह इस तरह का अलग मामला है, जिसमें राह में बाधा बने मंदिर को तोड़ने की इजाजत दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से दी गई है।