
File Image
Hyderabad: हैदराबाद में पुराने शहर के तप्पाचबूतरा स्थित एक मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े पाए जाने के बाद तनाव फैल गया। इस घटना की भक्तों ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार तड़के तप्पाचबूतरा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत हनुमान और शिव मंदिर परिसर के अंदर हुई। फिलहाल इस मामले की पुलिस की चार टीमें जांच कर रही हैं।
मंदिर समिति के एक सदस्य के मुताबिक शिवलिंग के पास किसी ने मांस फेंका था। इसके बाद पूजा के लिए आए भक्तों ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और भाजयुमो के सदस्यों ने मंदिर परिसर के सामने इकट्ठा होकर घटना की निंदा की और विरोध प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने न्याय की मांग करते हुए नारे भी लगाए।
घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि हो सकता है कि यह किसी शरारती तत्व ने किया हो। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह कैसे हुआ, क्योंकि हो सकता है कि यह किसी जानवर या व्यक्ति द्वारा लाया गया हो। फिलहाल जांच की जा रही है और जांच में इसका पता लगाया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि हम घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं। चाहे वह मानवीय कोण हो या कुछ और हम सभी पहलुओं की जांच करेंगे और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ेंगे। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। मंदिर के पास अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
Updated on:
12 Feb 2025 07:59 pm
Published on:
12 Feb 2025 07:44 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
