31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime: हैदराबाद के मंदिर परिसर में मांस मिलने से तनाव, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

Hyderabad: मंदिर समिति के एक सदस्य के मुताबिक शिवलिंग के पास किसी ने मांस फेंका था। इसके बाद पूजा के लिए आए भक्तों ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी।

2 min read
Google source verification
File Image

File Image

Hyderabad: हैदराबाद में पुराने शहर के तप्पाचबूतरा स्थित एक मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े पाए जाने के बाद तनाव फैल गया। इस घटना की भक्तों ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार तड़के तप्पाचबूतरा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत हनुमान और शिव मंदिर परिसर के अंदर हुई। फिलहाल इस मामले की पुलिस की चार टीमें जांच कर रही हैं।

शिवलिंग के पास फेंका गया था मांस

मंदिर समिति के एक सदस्य के मुताबिक शिवलिंग के पास किसी ने मांस फेंका था। इसके बाद पूजा के लिए आए भक्तों ने इसे देखा और पुलिस को सूचना दी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और भाजयुमो के सदस्यों ने मंदिर परिसर के सामने इकट्ठा होकर घटना की निंदा की और विरोध प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने न्याय की मांग करते हुए नारे भी लगाए।

जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की जा रही है। 

‘स्थिति शांतिपूर्ण है’

अधिकारी ने बताया कि हो सकता है कि यह किसी शरारती तत्व ने किया हो। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह कैसे हुआ, क्योंकि हो सकता है कि यह किसी जानवर या व्यक्ति द्वारा लाया गया हो। फिलहाल जांच की जा रही है और जांच में इसका पता लगाया जाएगा। 

पुलिस ने मामला किया दर्ज

अधिकारी ने बताया कि हम घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं। चाहे वह मानवीय कोण हो या कुछ और हम सभी पहलुओं की जांच करेंगे और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ेंगे। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। मंदिर के पास अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Karnataka: राहुल, केजरीवाल और अखिलेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार

Story Loader