15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकी संगठन PAFF ने ली पुंछ में सेना के वाहन पर हमले की जिम्मेदारी, जानिए कितना खतरनाक है ये ग्रुप

Terror Attack on Army Vehicle in Poonch: जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में पांच भारतीय जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने सेना के एक वाहन को निशाना बनाया। शुरुआत में यह हादसा लग रहा था, लेकिन बाद में सेना ने आतंकी हमले की पुष्टि की।  

2 min read
Google source verification
poonch_terror_attack.jpg

Terrorist Organisation PAFF a proxy of JeM claimed responsibility for attack on Army Vehicle in Poonch

Terror Attack on Army Vehicle in Poonch: गुरुवार 20 अप्रैल दोपहर बाद करीब तीन बजे जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना के एक वाहन में अचानक आग लगी। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस घटना में भारत के चार जवानों के शहीद होने की बात सामने आई। पहले यह एक हादसा लगा। लेकिन बाद में सेना की छानबीन के बाद कुछ और कहानी सामने आई। गुरुवार शाम सेना की ओर से दिए गए बयान में कहा गया कि पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला किया गया था। आतंकियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की। साथ ही ग्रेनेड भी फेंके। जिससे वाहन में आग लगी और राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए। आतंकी हमले की पुष्टि के बाद सेना इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।


भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे पर हुआ हमला-

सेना की तरफ से बताया गया कि गुरुवार 20 अप्रैल दोपहर लगभग तीन बजे राजौरी सेक्टर के भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। आतंकियों ने संभवत वाहन पर ग्रेनेड फेंके। जिस कारण वाहन में आग लग गई। इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान बुरी तरह से जख्मी है। जख्मी जवान का इलाज सेना के अस्पताल में किया जा रहा है।


जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा आतंकी संगठन है PAFF-

दूसरी ओर इस हमले की जिम्मेदारी PAFF नामक आतंकी संगठन ने ली है। PAFF का पूरा नाम पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (People's Anti-Fascist Front) है। पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) जम्मू-कश्मीर में खासा सक्रिय है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ा है। इसी साल जनवरी में गृह मंत्रालय ने इस संगठन पर नकेल कसते हुए इसे बैन किया था।


आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद चर्चा में आया PAFF


जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पीएएफएफ का नाम आना शुरू हुआ था। यह संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के मारे गए कमांडर जाकिल मूसा से प्रेरित है। संगठन से जुड़े सदस्य कश्मीर में आतंकी गतविधियों को अंजाम देते हैं। गुरुवार दोपहर बाद पुंछ में हुए हमले में पीएएफएफ के सदस्यों ने ग्रेनेड हमले के बाद सेना के वाहन पर तीन तरफ से फायरिंग भी की। मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में तीन आतंकी शामिल थे।


बारिश और कम द्श्यता का फायदा उठा भागे आतंकी-


सेना ने कहा, आज दोपहर लगभग 3 बजे क्षेत्र में भारी बारिश और कम द्श्यता का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की। सेना ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण वाहन में आग लग गई।

इस क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवानों ने इस घटना में अपनी जान गंवा दी है। सेना ने कहा कि, एक अन्य गंभीर रूप से घायल सैनिक को तुरंत सेना के अस्पताल में ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है। अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर: पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, पांच जवान शहीद, एक जख्मी