6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF-सब इंस्पेक्टर Md Imteyaj के परिवार को मिलेंगे 50 लाख रुपये, पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में हुई थी मौत

जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। शहीद के परिवार को बिहार के मुख्यमंत्री कोष से 29 लाख और बिहार सरकार की ओर से 21 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा हुई है।

2 min read
Google source verification
Md Imteyaz family to receive 50 lakh rupees

मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को मिलेंगे 50 लाख रुपये

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलीबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज (BSF Sub-Inspector Mohammed Imteyaz) के परिवार को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। एक विज्ञप्ति के अनुसार, परिवार को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे, जिनमें से 29 लाख रुपये बिहार के मुख्यमंत्री कोष से और 21 लाख रुपये राज्य सरकार से दिए जाएंगे।

BSF Sub-Inspector Mohammed Imteyaz Last rites: इम्तियाज का अंतिम संस्कार बिहार के सारण जिले के नारायणपुर स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ 12 मई को किया गया। जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी में इम्तियाज 10 मई को शहीद हो गए थे।

तेजस्वी ने शहीद इम्त्यिाज के बेटे से की मुलाकात

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर इम्त्यिाज के परिवार से मुलाकात की और भारतीय सेना के अटूट साहस और प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा, "हमने बिहार के बेटे मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी है। वह देश की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए। मैं उनके बेटे से भी मिला। कल मैं उनके परिवार से भी मिलूंगा। हम भारतीय सेना को सलाम करते हैं कि हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।"

देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा: सीएम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने भी इम्तियाज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से अनुमानित सहायता राशि दी जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सीएम नीतीश ने लिखा, "जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हुए बिहार के सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जी को श्रद्धांजलि। देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा। इस घटना से मैं काफी दुखी हूं। वीर सपूत के परिवार के प्रति गहरी संवेदना।" उन्होंने लिखा, "शहीद मोहम्मद इम्तियाज जी के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमानित मानदेय दिया जाएगा। साथ ही, शहीद मोहम्मद इम्तियाज जी का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा।"

बीएसएफ ने भी इन शब्दों में दी थी श्रद्धांजलि

बीएसएफ (BSF) ने अपने X पोस्ट में लिखा, “DG BSF और सभी रैंकों की ओर से राष्ट्र की सेवा में BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के सर्वोच्च बलिदान को सलाम। यह घटना 10 मई 2025 को पाकिस्तान की ओर से आरएस पुरा क्षेत्र में की गई गोलीबारी के दौरान हुई। प्रहरी परिवार इस कठिन समय में शहीद के परिवार के साथ दृढ़ता से खड़ा है।”