7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ये फर्जी खबर सुबह से चल रही है’, Arvind Kejriwal पर मुकदमा चलाने के मामले में बोले AAP सांसद संजय सिंह

Delhi News: आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह झूठी और बेबुनियाद खबर सुबह से चल रही है। मुझे नहीं मालूम किसका क्या सोर्स है। अगर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने किसी प्रकार का कोई मंजूरी का पत्र दिया है तो उसको सार्वजनिक किजिए।

2 min read
Google source verification
Sanjay Singh

Sanjay Singh

Delhi Excise Policy: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बड़ा झटका लगा है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने अरविंद केजरीवाल पर आबकारी नीति मामले में मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दे दी है। इस मामले में आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह झूठी और बेबुनियाद खबर सुबह से चल रही है। मुझे नहीं मालूम किसका क्या सोर्स है। अगर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने किसी प्रकार का कोई मंजूरी का पत्र दिया है तो उसको सार्वजनिक किजिए। कहां है वो मंजूरी का पत्र। ईडी को मुकदमा चलाने की कोई मंजूरी दी है तो उसका पत्र दिखाइए। ऐसी बेबुनियाद खबर चलाने से पहले तथ्य और प्रमाण होना जूरूरी है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई पत्र एलजी सक्सेना ने नहीं दिया है।

आतिशी ने कही ये बात

दिल्ली के सीएम आतिशी ने इस मामले पर कहा कि अगर एलजी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ED को मंजूरी की कॉपी सार्वजनिक करने में क्या दिक्कत है? ये खबर सिर्फ लोगों को गुमराह करने, मुद्दों से भटकाने के लिए फैलाई जा रही है। बीजेपी ये साजिशें बंद करो। सच सामने लाओ। वहीं आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर LG वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ED उस मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रही? यह साफ है कि यह खबर झूठ और गुमराह करने वाली है। बाबा साहब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाजी बंद करो और दिखाओ कहाँ है ED को मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी?

उपराज्यपाल कार्यालय ने जारी किया बयान

उपराज्यपाल कार्यालय ने इस संबंध में बयान जारी किया है। उसमें कहा गया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आबकारी नीति मामले में AAP प्रमुख और दिल्ली के पूर्व के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को मंजूरी दे दी है। 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी।

यह भी पढ़ें-दिल्ली चुनाव 2025: AAP से टिकट मिलने के बाद भी चुनाव लड़ने से किया इंकार, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान