31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल के मंडी में बड़ा हादसा, सौली खड्ड में गिरी पंजाब के पर्यटकों की कार

Mandi Road Accident: कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही कार रविवार को अनियंत्रित होकर मंडी शहर के साथ लगती सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिर गई। इस हादसे में कार में सवार एक युवक और दो युवतियां घायल हो गई।

2 min read
Google source verification
Mandi Road Accident

Mandi Road Accident

Road accident in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। मंडी में एक तेज रफ्तर इनोबा कार सौली खड्ड में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए है। पुलिस ने कुल्लू-मनाली से पंजाब की तरफ जा रही इनोवा कार (पीबी 11 सीए 9494) रविवार सुबह अनियंत्रित होकर मंडी शहर के साथ लगती सौली खड्ड पुल से नीचे जा गिर गई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के समय गाड़ी में एक युवक और दो युवतियां सवार थीं। घायलों का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार जारी है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।


घायलों को जोनल अस्पताल मंडी में करवाया भर्ती

पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से सभी को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। यहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है और सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। एक युवती की रीढ़ की हड्डी में चोट आई है जबकि अन्यों को भी फ्रेक्चर हुआ है। तीनों पंजाब में कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस इनके बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- लद्दाख पर फिर बिगड़ी चीन की नीयत! LAC पर बनाए हेलीपैड, बिछाया सड़कों का जाल

एक्सीडेंटल स्पॉट बन चुका है सौली खड्ड पर बना पुल

उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के साथ लगती सौली खड्ड पर बना पुल एक्सीडेंटल स्पॉट बन चुका है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। नेला वार्ड के पार्षद राजेंद्र मोहन ने बताया कि पुल की रेलिंग सही ढंग से नहीं लगाई गई है। टेम्परेरी रेलिंग लगाई गई है जिससे आए दिन वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से यहां पर हादसों को रोकने के लिए स्थायी समाधान करने की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने हादसे की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें- 'भारत से सीखें', इजरायल-हमास पर बरसे सऊदी प्रिंस, कहा- यहां कोई नायक नहीं सब पीड़ित

Story Loader