
संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने राजस्थान पुलिस और बठिंडा जिला पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लॉरेंस बिश्नोई और अमेरिका स्थित गोल्डी बराड़ गिरोह के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उन्हें विदेशी हैंडलरों द्वारा प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ़्तार किए गए लोगों से दो पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
श्री यादव ने अंतर-राज्यीय अभियान में दिए गए उत्कृष्ट समर्थन के लिए डीजीपी राजस्थान पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है।
Published on:
17 Jul 2024 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
