
Three terrorist arrested with grenades was touch with Pakistani ISI-LeT handlers
Pakistani ISI-LeT Terrorist: पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर भारत में आतंक फैलाने वाले तीन आतंकवादियों को आज गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों के पास से हथियार भी जब्त किए गए। जिसमें ग्रेनेड भी शामिल है। बताया जा रहा कि ये भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर बमबारी कर दहशत और तबाही मचाने वाले थे। इन तीनों की गिरफ्तारी हैदराबाद से हुई है। हैदराबाद पुलिस ने सभी की पहचान के साथ-साथ बरामद हथियारों के बारे में जानकारी दी है।
हैदराबाद पुलिस ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान के आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादियों को शहर के मलकपेट से गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान अब्दुल जाहिद, मोहम्मद समीउद्दीन और माज हसन फारूक के रूप हुई है। इन तीनों के पास से चार हथगोले, एक मोटरबाइक और नकदी को जब्त किया गया है।
पुलिस ने कहा कि तीनों शहर में आतंकी हमले की योजना बना रहे थे। अब्दुल जाहिद पहले हैदराबाद में कई आतंकवाद से संबंधित मामलों में शामिल था, जिसमें 2005 में हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर के टास्क फोर्स कार्यालय बेगमपेट पर आत्मघाती हमला भी शामिल है। वह पाकिस्तानी आईएसआई-एलईटी हैंडलर के नियमित संपर्क में था।
हैदराबाद पुलिस ने कहा कि विश्वसनीय सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास चार हथगोले मिले थे, जिनका इस्तेमाल उन्होंने हैदराबाद में आतंकवादी हमलों के लिए करने की योजना बनाई थी। गिरफ्तार किए गए कथित तौर पर हैदराबाद से फरार 3 व्यक्तियों के मार्गदर्शन में काम कर रहे थे।
अब्दुल जाहिद ने अपने कबूलनामे में खुलासा किया है कि वो फरहतुल्ला गोरी, अबू हमजाला और मजीद से संपर्क में था और उन्होंने हैदराबाद में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया और पैसे भी दिए। पुलिस ने कहा, पाकिस्तान स्थित आकाओं के इशारे पर, जाहिद ने समीउद्दीन और माज हसन को अपने साथ जोड़ लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों लोगों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Updated on:
03 Oct 2022 08:08 am
Published on:
02 Oct 2022 08:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
