
CBI Raid के बाद आया केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम का बयान - 'CBI को रेड में कुछ नहीं मिला, लेकिन छापेमारी का समय जरूर दिलचस्प'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आज उनके चेन्नई स्थित घर और दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर छापेमारी की, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला और कुछ भी जब्त नहीं किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि छापेमारी का समय हालांकि दिलचस्प है। इससे पहले कांग्रेस ने चिदंबरम का बचाव किया और आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है।
चिदंबरम ने एक बयान में कहा कि आज सुबह सीबीआई के एक दल ने उनके चेन्नई स्थित घर और दिल्ली स्थित आधिकारिक आवास पर छापेमारी की है। उन्होंने कहा, "दल ने मुझे एक प्राथमिकी दिखाई, जिसमें मेरा नाम आरोपी के तौर पर दर्ज नहीं था। छापेमारी में कुछ नहीं मिला और कुछ भी जब्त नहीं किया गया। मैं इस बात की ओर ध्यान जरूर दिलाना चाहूंगा कि छापेमारी का समय दिलचस्प है।"
बता दें, CBI ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे एवं लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम के ख़िलाफ़ चीन के 250 नागरिकों को वीज़ा दिलवाने के लिए 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक नया मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने कार्ति के चेन्नई और दिल्ली स्थित आवास सहित देश के विभिन्न शहरों में उनके 10 ठिकानों पर छापेमारी की। एक दल कार्ति के पिता पी. चिदंबरम के दिल्ली में लोधी एस्टेट स्थित आधिकारिक आवास पर भी पहुंचा।
CBI के एक अधिकारी ने बताया, “पंजाब में एक बिजली परियोजना तलवंडी साबो पावर प्रोजेक्ट थी, जिसके क्रियान्वयन के लिए एक चीनी कंपनी के साथ गठजोड़ था। कंपनी कुछ कर्मचारियों को गृह मंत्रालय द्वारा तय की गई सीमा से ऊपर भारत लाना चाहती थी। 2011 में, उन्होंने कार्ति से संपर्क किया, जिन्होंने 50 लाख रुपये की रिश्वत लेकर मदद की।"
यह भी पढ़ें: West Bengal Coal Scam: SC ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक और रुजिरा की गिरफ्तारी पर रोक लगाई, दिल्ली की बजाय कोलकाता में पूछताछ करेगी ED होगी
पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने छापेमारी को लेकर एक तंज भरा ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैं गिनती भूल गया हूं कि ये कितनी बार हुआ। ये रिकॉर्ड होगा।"
बता दें, CBI की टीम कार्ति चिदंबरम के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जिसमे उनका घर और कार्यालय शामिल है। छापेमारी की जानकारी कार्ति चिदंबरम के कार्यालय द्वारा मीडिया को दी गई। ये छापेमारी चिदंबरम के 10 ठिकानों पर चल रही है।
यह भी पढ़ें: IAS अधिकारी ने भारत की थॉमस कप जीत पर मच्छर रोधी रैकेट की शेयर की तस्वीर, क्रिकेटर ने लगाई फटकार - 'ये तो है सरासर अपमान'
Published on:
17 May 2022 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
