
Nurul Islam
Nurul Islam Passes Away: TMC नेता और पश्चिम बंगाल की बशीरहाट से सांसद हाजी नुरुल इस्लाम (Nurul Islam) का बुधवार को निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे और लंबे समय से लीवर कैंसर से पीड़ित थे। टीएमसी सांसद के निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दुख प्रकट किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में TMC ने पूर्व सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) की जगह बशीरहाट से उन्हें उम्मीदवार बनाया था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नुरुल इस्लाम की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बशीरहाट से सांसद और मेरे साथी हाजी एसके नुरुल इस्लाम के निधन से दुखी हूं। वो सुंदरबन इलाके के एक लगनशील सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए बहुत काम किया है। बशीरहाट के लोग उनके नेतृत्व बहुत याद रखेंगे। मैं उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।
Updated on:
26 Sept 2024 11:26 am
Published on:
25 Sept 2024 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
