22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kolkata Gang Rape Case: TMC सांसद का विवादित बयान, कहा- जब दोस्त ही रेप करे तो…

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिफ्तार किया है। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादित बयान दिया है।

2 min read
Google source verification
TMC MP Kalyan Banerjee (Photo: IANS)

TMC MP Kalyan Banerjee (Photo: IANS)

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप (Kolkata Law College Gang Rape) के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ऐसे गंदे मानसिकता वाले पुरुषों के साथ बाहर जाने से पहले ध्यान रखें। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि वह किसकी संगति में हैं।

कोई भी पुलिस इसे रोक नहीं सकती

इंडिया टूडे की रिपोर्ट में बनर्जी के हवाले कहा गया कि जो महिलाएं ऐसे लोगों के साथ में घूमती हैं, उन्हें समझना चाहिए कि वे किसके साथ हैं। मीडिया ने जब उनसे पूछा कि आरजी कर मामले के कुछ ही महीनों बाद फिर से ऐसी घटना हो सकती है तो
TMC सांसद ने कहा, 'कोई भी कानून या पुलिस इसे रोक नहीं सकती। जब तक मानसिकता नहीं बदली जाती।'

यह भी पढ़ें: ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा

हर जगह सुरक्षा नहीं दे सकती पुलिस

TMC सांसद बनर्जी ने कहा कि अगर कॉलेज अधिकारी जिम्मेदार हैं तो उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉलेज अधिकारी सरकारी मशीनरी का हिस्सा नहीं है। पुलिस के लिए राज्य में हर जगह महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना संभव नहीं है।

हालांकि, अपने बयान पर बवाल मचता देख तृणमूल सांसद ने सफाई दी है। कल्याण बनर्जी ने कहा कि मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: बंगाल में रथयात्रा पर सियासत: ममता घर-घर बांटेंगी प्रसाद, BJP ने उठाए सवाल, कहा- ‘हलाल का वितरण’

कौन हैं तीनों आरोपी

लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में कोलकाता पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र है। वह साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज यूनिट का पूर्व अध्यक्ष भी रह चुका है। आरोपी तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद का सदस्य है। इस मामले में गिरफ्तार जैब अहमद (सह आरोपी) की उम्र महज 19 साल है। वह भी लॉ कॉलेज का छात्र है। तीसरा आरोपी प्रमित मुखर्जी (20) कलकत्ता लॉ कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है।

पुलिस ने बीते दिनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। बताया जाता है कि आरोपियों ने बुधवार शाम पीड़िता को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया था। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा पीड़िता को पसंद करता था। उसने प्रपोज भी किया था। पीड़िता के मना करने से वह नाराज था।