
PM Modi will visit Maharashtra and Goa
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज महाराष्ट्र और गोवा दौरे पर जा रहे है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी दोनों राज्यों में विकास की कई बड़ी प्रोजेक्टों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। महाराष्ट्र के नागपुर में पीएम मोदी जनता को वंदे भारत ट्रेन, एम्स, समृद्धि मार्ग सहित कई सौगातें देने वाले है। नागपुर को करोड़ों की सौगातें देने के बाद पीएम मोदी गोवा जाएंगे। गोवा में पीएम मोदी मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे यहां 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में भी हिस्सा लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद करीब 10 बजे फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन से खपरी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे। पीएम मोदी नागपुर मेट्रो के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान वे नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद पीएम मोदी नागपुर और शिर्डी को आपस में जोड़ने वाले समृद्धि मार्ग के पहले फेज का उद्घाटन और नागपुर में नवनिर्मित AIIMS देश को समर्पित करेंगे।
यह भी पढ़ें- गुजरात की जनता ने रचा इतिहास, हिमाचल के विकास में भी नहीं आने देंगे कमी : पीएम मोदी
पीएम मोदी के गोवा के कार्यक्रम की बात करें तो वह मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे। वह वर्चुअली अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए)-गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच), दिल्ली का गोवा से उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी ने 2,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार उत्तरी गोवा के मोपा स्थित हवाईअड्डे की आधारशिला नवंबर, 2016 में रखी थी। यह गोवा में दूसरा हवाईअड्डा होगा। पहला डाबोलिम में स्थित है। डाबोलिम हवाईअड्डे की क्षमता 8.5 मिलियन यात्री प्रति वर्ष (एमपीपीए) है। मोपा हवाईअड्डे के संचालन में आने के बाद यहां की कुल क्षमता 13 एमपीपीए हो जाएगी। मोपा हवाई अड्डे के जरिये इनकी संख्या बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय स्थानों तक हो जाएगी।
Published on:
11 Dec 2022 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
