5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद में बीजेपी की टिफिन बैठक, दिल्ली और केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस का मौन सत्याग्रह… आज की बड़ी खबरें जिन पर होगी नजर

Today's Events: पत्रिका के डेली न्यूज अपडेट में आपका स्वागत है। इस स्पेशल सेगमेंट में हम आपको बताएंगे आज की उन सभी बड़ी खबरों में बारे में जिन पर पूरे देश की नजर रहेगी।

3 min read
Google source verification
आज की बड़ी खबरें जिन पर होगी नजर

आज की बड़ी खबरें जिन पर होगी नजर

Today's Events in India-World 16 July 2023: आज रविवार 16 जुलाई 2023 है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। हर दिन की भांति आज भी देश-दुनिया में कई गतिविधियां होनी प्रस्तावित है, जिन पर पूरे देश की नजर रहेगी। हैदराबाद में बीजेपी की टिफिन बैठक आज होगी, कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र मिलेगा। बाढ़ पर दिल्ली और केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस आज मौन सत्याग्रह करेगी। मेरठ में हाईटेंशन लाइन से टकराया कांवड़ियों का डीजे, दर्दनाक हादसे में 5 की मौत और कई झुलसे। मेरठ कांवड़िया हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट, उच्चाधिकारियों की क्लास लगाई। पत्रिका की डेली न्यूज अपडेट की इस स्पेशल रिपोर्ट में आइए जानते हैं, आज की बड़ी खबरों के बारे में-

जिन पर होगी नजर

- हैदराबाद में बीजेपी की टिफिन बैठक आज होगी, कार्यकर्ताओं को मिलेगा जीत का मंत्र

- बाढ़ पर दिल्ली और केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस आज मौन सत्याग्रह करेगी

- कल हुई बारिश के कारण भैरों मार्ग पर ट्रैफिक एक बार फिर प्रतिबंधित

- 15 दिन में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा

- यूपी में आफत की बारिश जारी, 24 घंटे में 10 लोगों की मौत

- एमपी के इंदौर में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

- दिल्ली बाढ़: खोला गया प्रगति मैदान अंडरपास

- पीएम मोदी के दौरे के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने शेयर किया वीडियो


- प्रयागराज में अतीक अहमद के विरोधी आबिद प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या

- बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर नीतीश, तेजस्वी के खिलाफ पटना कोर्ट में शिकायत

- मेरठ में हाईटेंशन लाइन से टकराया कांवड़ियों का डीजे, दर्दनाक हादसे में 5 की मौत, कई झुलसे

- मेरठ कांवड़िया हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मांगी रिपोर्ट, उच्चाधिकारियों की लगाई क्लास

- दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में आज होगी रुक रुक कर बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड के लिए भी अलर्ट जारी

- 'हिंसा भड़काने वालों से निपटने की जरूरत', खालिस्तान समर्थकों के प्रोटेस्ट पर जयशंकर की कनाडा को दो टूक

- रूस से जंग के बीच पहली बार यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे साउथ कोरिया के राष्ट्रपति

- दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल यूक्रेन दौरे पर गए

- साउथ कोरिया में भीषण बारिश से 22 लोगों की मौत

- जॉर्जिया में अंधाधुंध फायरिंग में 4 लोगों की मौत

- पेरू के मंदिर में पुरातत्वविदों को मिला तीन हजार साल पुराना गलियारा

---------------------------------------

आज का कार्टून

हिमाचल-उत्तराखंड के लिए भी अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में भी स्थिति ऐसी ही बनी हुई है। आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल और उत्तराखंड के अलावा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, ओडिशा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

---------------------------------------

16 July History

1661- स्वीडिश बैंक ने 16 जुलाई 1661 में यूरोप में पहला नोट जारी किया।
1856- हिंदू विधवाओं के पुनर्विवाह को 16 जुलाई 1856 में कानूनी मान्यता मिली।
1896- भारतीय प्रसिद्ध मजदूर नेता, राजकीय अधिकारी, नॉर्वीयन राजनीतिज्ञ तथा जाने माने लेखक ट्रीगवी ली का जन्‍म 16 जुलाई 1896 को हुआ।
1909- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाली प्रमुख महिलाओं में से एक अरुणा आसफ़ अली का जन्‍म 16 जुलाई 1909 को हुआ।
1917- प्रसिद्ध नाटककार जगदीशचन्द्र माथुर का जन्‍म 16 जुलाई 1917 को हुआ।
1926- नेशनल जियोग्राफिक ने 16 जुलाई 1926 को पहली बार समुद्र के भीतर के दृश्यों का प्राकृतिक रंगीन फोटों निकाली।
1950- फुटबॉल विश्व कप के चौथे संस्करण के फाइनल में 16 जुलाई 1950 को ब्राजील को हरा उरुगवे चैंपियन बना भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै का जन्‍म 16 जुलाई 1968 को हुआ।
1969- अपोलो-11 यान से 16 जुलाई 1969 में चंद्रमा पर पहुंचने वाले बज एल्ड्रिन पहले व्यक्ति बने और उनके चांद पर पहले कदम की फोटो प्रसारित हुई।
1981- भारत ने 16 जुलाई 1981 में परमाणु परीक्षण किया।
1984- बालीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ का जन्‍म 16 जुलाई 1984 को हुआ।
2005- प्रसिद्ध कन्नड़ नाटककार के. वी. सुबन्ना का निधन 16 जुलाई 2005 को हुआ।
2015- 16 जुलाई 2015 में वैज्ञानिकों ने प्लूटो ग्रह की क्लोज़-अप तस्वीरें जारी की।

---------------------------------------

अपने व्‍यक्तित्‍व का निर्माण कुछ इस तरह करो कि पाने वाला गर्वित हो जाए और खोने वाला अफसोस करे।

---------------------------------------

यह भी पढ़ें- 15 जुलाई की बड़ी खबरें, मौसम का हाल, राशिफल, इतिहास