31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tomato Price : टमाटर पर सब्सिडी दे रही सरकार, 60 रुपए प्रति किलोग्राम बिक्री शुरू

सब्सिडी वाले टमाटर के लिए आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्रमुख शहरों, खासकर दिल्ली में टमाटर की कीमतों स्थिर रखने के लिए यह पहल की गई है। अब सब्सिडी वाला टमाटर 60 रुपए किलोग्राम बेंचा जाएगा। अभी टमाटर 100 रुपए तक बिक रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मानसून के साथ ही टमाटर की बिक्री राष्ट्रीय समस्या बन गई है। टमाटर की केंद्र सरकार को बहुत ही अखरने लगी है। टमाटर की बढ़ती कीमत को देखते हुए तत्काल प्रभाव से खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय ने कार्रवाई की है। मंत्री प्रहलाद जोशी ने टमाटर की कीमत स्थिर रखने के लिए सब्सिडी वाला टमाटर की बिक्री शुरू करा दी है। अब दिल्ली और एनसीआर में 60 रुपए किलो टमाटर मिल रहा है। राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) की वैन टमाटर का भाव स्थिर करने के लिए युद्धस्तर पर अभियान छेड़ दिया है। इनकी वैन अब दिल्ली, नोएडा और गुरूग्राम में जगह जगह स्टाल लगाकर टमाटर बेंच रही है। टमाटर की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने खुद खुदरा बाजार में कीमत को स्थिर रखने के लिए हस्तक्षेप किया है।

सब्सिडी वाले टमाटर के लिए आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्रमुख शहरों, खासकर दिल्ली में टमाटर की कीमतों स्थिर रखने के लिए यह पहल की गई है। अब सब्सिडी वाला टमाटर 60 रुपए किलोग्राम बेंचा जाएगा। अभी टमाटर 100 रुपए तक बिक रहा है। जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बढ़ती खाद्य कीमतों को स्थिर करने और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष की भी स्थापना की है। अब जब भी किसी खाद्य वस्तु में बेलगाम बढ़ोतरी होगी तो उसकी कीमत को स्थिर रखने के लिए हस्ताक्षेप किया जाएगा। वह वस्तु सब्सिडी पर उपलब्ध होगी। इसी तर्ज पर टमाटर की कीमतों को स्थिर करने के लिए एनसीसीएफ ने बाजार हस्तक्षेप शुरू किया है।