scriptCovid Cases in India: देश में बढ़ती जा रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मरीजों संख्या एक लाख के पार | total no of corona cases in India 1.16 lac cases in last 24 hours | Patrika News

Covid Cases in India: देश में बढ़ती जा रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मरीजों संख्या एक लाख के पार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 07, 2022 09:02:44 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

देश एक बार फिर जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आता दिख रहा है। पिछले 24 घंटो में देश में कोरोना के 1 लाख 16 हजार 390 नए मामले सामने आए हैं।

covid_today.jpg

जिस तरह से देश में रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। यह कहा जा सकता है कि इस महामारी की यह तीसरी लहर है। पिछले 3 दिनों के घर कोरोना के नए मामलों की बात करें तो 4 जनवरी को 37,389 नए मामले आए थे। 5 जनवरी को 58,097 और 6 जनवरी को यह आंकड़ा 90,928 तक पहुंच गया था। यानी कि पिछले 3 दिनों में कोरोना के नए मामलों में लगभग 250% की वृद्धि हुई है। आज देश में कोरोना के 1,16,390 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े साफ बता रहे हैं कि भारत में तीसरी लहरा चुकी है और एक्सपर्ट के मुताबिक रोजाना नए केसों की संख्या यहीं तक नहीं रुकेगी। आने वाले दिनों में स्थिति और विकराल होने की संभावना है।

 

भारत में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 64 हजार 848 हो गयी है। देश में सबसे ज्यादा कोविड केस महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल दिल्ली से आ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों के आंकड़ों में इन राज्यों से लगभग 62% मामले आए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 36,265 पश्चिम बंगाल में 15,421 और नई दिल्ली में 15,097 केस दर्ज किए गए हैं। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए टोटल आंकड़ों की बात की जाए तो यह 3 करोड़ 52 लाख 25 हजार 693 पहुंच चुकी है।कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने पंजाब, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, जम्मू कश्मीर और बिहार से कोरोना टेस्ट में इजाफा करने को कहा है।

 

उत्तर प्रदेश और बिहार में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई सख्तियां बरती जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है गाइडलाइन के अनुसार शहर में रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा| उत्तर प्रदेश में संक्रमण के फिलहाल 8224 सक्रिय मामले हैं।

वहीं बिहार की अगर बात करें तो यहां सभी शिक्षण संस्थान तत्काल प्रभाव से पूरी तरीके से बंद कर दिए गए हैं। नीतीश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में 4 तारीख को यह तय किया कि कक्षा एक से आठवीं तक के शैक्षणिक कार्य पूरी तरह बंद रहेंगे और नौवीं से बारहवीं तक कक्षा 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खोलने के निर्देश हैं। मगर कोरोना वायरस के मामलों में हो रहे तेजी से वृद्धि के कारण आज तत्काल प्रभाव से सभी शिक्षण संस्थान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इत्यादि बंद कर दिए गए हैं।


यह भी पढ़ें : School Closed: दिल्ली, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में स्कूल बंद, जानें अपने- अपने राज्य का लेटेस्ट अपडेट



 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो