30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh: BJP वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने दिया इस्तीफा, ये रही बड़ी वजह

Nand Kumar Sai Resigns From BJP: चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने भाजपा के प्राथमिकी सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भेजा है।

2 min read
Google source verification
Nand Kumar Sai Resigns From BJP

Nand Kumar Sai Resigns From BJP

Nand Kumar Sai Resigns From BJP: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता तीन बार के सांसद व दो बार राज्यसभा सांसद नंद कुमार साय ने सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव को खत लिखा है। इसमें साय ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने की बात कही है। उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भेजा है और इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया है। अविभावित मध्य प्रदेश में वे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं। साथ ही वे छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं।

साय ने कार्यकर्ताओं और साथियों का जताया आभार

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष और तीन बार के विधायक रहे नंद कुमार साय ने पोस्ट कर लिखा कि आज भारतीय जनता पार्टी जिसके गठन से लेकर आज पर्यन्त तक पूरे मेहनत एवं ईमानदारी से सींच कर फर्श से अर्श तक पहुंचाया था, उसे छोड़ते समय अत्यंत पीड़ा एवं दुख तो हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि वर्तमान में पार्टी में मेरी छवि एवं गरिमा को जैसे आहत किया जा रहा था, उसके अनुरूप अपने आत्मसम्मान को देखते हुए मेरे पास अन्य कोई विकल्प नही बचा है। भारतीय जनता पार्टी में मेरे साथ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं एवं साथियों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद।

यह भी पढ़ें- पंजाब के लुधियाना में गैस रिसाव से 11 की मौत -10 बेहोश, अफरा-तफरी मची

जानिए क्यों दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से पार्टी में उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से उनके खिलाफ पार्टी के लोगो ने ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की तरह षड्यंत्र, मिथ्या आरोप और अन्य गतिविधियों से लगातार उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है। इससे वे अत्यंत आहत महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जबरन वसूली को लेकर AAP के 7 नेता गिरफ्तार, बंधक बनाकर दी मारने की धमकी