
ट्रंप के फैसले की अमेरिकी अखबार ने की आलोचना (Photo: IANS)
Trump Threaten India with Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत के लिए एक नई धमकी दी है। ट्रंप ने कहा है कि वह भारत पर लगाए गए टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करने वाला है। यह नया बयान ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के एक हफ्ते बाद आया है। ट्रंप का ट्रुथ सोशल पर यह नया संदेश यूक्रेन में युद्धविराम स्थापित करने के अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रयासों के बीच आया है। चल रहे युद्ध के बीच रूस के साथ भारत के घनिष्ठ संबंधों का हवाला देते हुए ट्रंप ने उच्च टैरिफ की चेतावनी दी।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए अधिकांश तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच रहा है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इस वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में काफी वृद्धि करूंगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!!!
आपको बात दें कि बीते सप्ताह ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर भारत पर एक और ज़ुबानी हमला बोला था और नई दिल्ली व मॉस्को दोनों से अपनी-अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ नीचे गिराने का आह्वान किया था।
ट्रंप ने पिछले हफ़्ते ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा था कि मुझे इसकी परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। मुझे बस इसकी परवाह है, वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ नीचे गिरा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं।
पिछले हफ़्ते अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह भारत से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, साथ ही रूसी तेल ख़रीदने पर जुर्माना भी लगाएंगे। इस बीच, सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि रूस से तेल आयात पर कोई रोक नहीं है। सूत्रों के अनुसार, भारत की ऊर्जा ख़रीद राष्ट्रीय हितों और बाज़ार की ताकतों से प्रेरित है। हमारे पास भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रूसी आयात रोकने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
Updated on:
04 Aug 2025 09:35 pm
Published on:
04 Aug 2025 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
