scriptTwitter Blue Subscription Launched in india know its Benefits and cost | Twitter Blue Tick सब्सक्रिप्शन सर्विस भारत में लॉन्च, 900 रुपए प्रतिमाह देकर मिलेंगी ये सब सुविधाएं | Patrika News

Twitter Blue Tick सब्सक्रिप्शन सर्विस भारत में लॉन्च, 900 रुपए प्रतिमाह देकर मिलेंगी ये सब सुविधाएं

locationनई दिल्लीPublished: Feb 09, 2023 01:02:31 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Twitter Blue Subscription in India: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च हो गया है। ट्विटर का ब्लू रखने वाले यूजरों को अब एक निश्चित रकम देनी होगी। पहले यह सुविधा मुफ्त में थी। लेकिन एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए चार्ज लेने की घोषणा की गई थी। जो अब भारत में भी शुरू हो गई है।

twitter_blue_tick.jpg
Twitter Blue Subscription Launched in india know its Benefits and cost

Twitter Blue Subscription in India: ट्विटर का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च हो गया है। पहले यह सुविधा मुफ्त में मिलती थी। लेकिन एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ट्विटर का ब्लू टिक रखने वाले यूजरों के लिए एक चार्ज की घोषणा की गई थी। इसी घोषणा के तहत अब भारत में भी ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को लॉन्च किया गया है। भारत में वेब ट्विटर यूजर को ब्लू टिक के लिए प्रति माह 650 रुपए चार्ज देना होगा। जबकि एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल उपकरणों पर ट्विटर चलाने वाले यूजरों को 900 रुपए प्रतिमाह का शुल्क देना होगा। भारत में ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लॉच होने की जानकारी कंपनी ने दी है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ट्विटर भारत में प्रति वर्ष 6,800 रुपये की रियायती वार्षिक योजना भी पेश कर रहा है, जो लगभग 566.67 रुपये प्रति माह है।


Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.