#Udaipur में एक निर्दोष युवक की दिन दहाड़े निर्मम हत्या से स्पष्ट हो गया है कि राज्य सरकार की शह के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है और प्रदेश में साम्प्रदायिक उन्माद व हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अपराधी इतने बैखोफ हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री जी को लेकर हिंसक बयान दिया है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 28, 2022
राजे ने गहलोत राज पर साधा निशानाउदयपुर में युवक के साथ हुए अमानवीय हत्याकांड की कठोर निंदा करता हूं।
इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को फाँसी पर लटका कर सख़्त से सख़्त सज़ा देनी होगी ॥— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) June 28, 2022
एक निहत्थे व्यक्ति पर धोखे से चाकू मारकर हत्या करना महपाप है ,धर्म कायरर्ता और धोखा नही सिखाता हत्या करने वालों को जब पुलिस ठोक के मारेगी तब दर्द का पता चलेगा ।
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) June 28, 2022
अपराधी कोई भी हो उसको फाँसी पर लटकाना और क़ानून की ताक़त का एहसास कराना ज़रूरी है ॥
गहलोत ने मोदी और अमित शाह पर साधा निशानाराज्य सरकार की शह व तुष्टिकरण की नीति के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है।
इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है, जिन संगठनों का हाथ है, उन्हें राज्य सरकार बेनक़ाब कर गिरफ़्तार करे।#Rajasthan #Udaipur pic.twitter.com/i9Y2SJG8CG— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) June 28, 2022
अगर हम लोग कुछ बोलते हैं, अपील करते हैं तो फर्क पड़ता है, पीएम बोलते हैं तब ज्यादा फर्क पड़ता है। मेरा मानना है कि पीएम को पूरे देश को संबोधित करना चाहिए,अपील करनी चाहिए कि हम किसी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे और प्रेम-भाईचारे से रहो सब आपस में, ये कहने में क्या हर्ज है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
जांच टीम कर रही जांचमैं बार-बार बोलता हूं मोदीजी को, अमित शाह जी को कि आप क्यों नहीं पूरे देश को एड्रेस करें कि जो हालात बन गए हैं कुछ कारणों से, गली-मोहल्लों में लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं, कस्बों में जहां जिसकी आबादी कम संख्या में है चाहे कोई भी है वो ज्यादा चिंतित है, इतना आपस में तनाव हो गया है।— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
मृतक कन्हैयालाल का राजकीय एमबी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। उदयपुर में कर्फ्यू, पुलिस की गश्त
उदयपुर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है। पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे हैं। इंटरनेट पर पूरी तरह पाबंदी है। लोग सिर्फ दूध-दवा जैसे जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं।
कन्हैयालाल की क्रूरता से हत्या के बाद अशोक गहलोत सरकार घिर गई है। भाजपा जहां उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है तो कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने गहलोत को राजधर्म निभाने की नसीहत देते हुए पूछा है कि धमकी मिलने के बाद भी कन्हैया लाल को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई थी।
उदयपुर में कन्हैयालाल की क्रूरता से हत्या को लेकर बांग्लादेशी मूल की लेखिका तसलीमा नरसीन ने कहा है कि कट्टरपंथी इतने खतरनाक हैं कि भारत में हिंदू ही सेफ नहीं।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''उदयपुर में एक निर्दोष व्यक्ति कि नृशंस और बर्बरतापूर्ण हत्या गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। राजस्थान तुष्टिकरण के राजनीति की आग में जल रहा है, जिसकी लपटें सभ्य समाज को विचलत कर रही हैं। एक के बाद एक वीभत्स वारदातें इंगित करती हैं कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए प्रदेश को जंगलराज में बदल दिया है। मरुधारा रक्तरंजित है, छली है। अशोक गहलोत जी जागिए।''
कन्हैयालाल के मर्डर से उपजे आक्रोश को देखते हुए गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद कर दिया है। सभी जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। Updaipur murder: समझौता कराने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड
उदयपुर में कन्हैयालाल को धमकी मिलने के बाद उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। लेकिन एएसआई भंवरलाल ने दो पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया था। अब लापरवाही उजागर होने के बाद एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है।