13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में Amit Shah ने तीन चीनी मिलों के आधुनिकीकरण की रखी आधारशिला, कहा- किसानों को होगा लाभ

Amit Shah: अमित शाह ने कहा इन 3 चीनी मिलों के पुनरुद्धार से यहां के लगभग 10 हजार किसानों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। ये पूरी तरह से काम करेंगी तो गन्ना किसानों के लिए समृद्धि के द्वार खुलेंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Mar 09, 2025

Amit shah: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गिर सोमनाथ जिले के कोडीनार में कोडीनार, तालाला और वलसाड जिले की तीन चीनी मिलों के पुनरुद्धार व आधुनिकीकरण प्रोजेक्ट के भूमि पूजन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कई चीनी मिलों के साथ ऊर्जा उत्पादन को जोड़कर इथेनॉल ब्लेडिंग के माध्यम से देश के अन्नदाता किसान को ऊर्जादाता किसान बनाने का काम किया है।

 किसान इथेनॉल का करेंगे एक्सपोर्ट

अमित शाह ने कहा इथेनॉल उत्पादक सहकारी चीनी मिलें, खाद्य सुरक्षा लाने के साथ-देश के पेट्रोलियम आयात बिल को कम करने में भी मददगार हो रही हैं। जल्द किसान लोकल से ग्लोबल बायो फ्यूल प्रोड्यूसर भी बनेंगे। आने वाले दिनों में ज़्यादा इथेनॉल उत्पादन के साथ वैश्विक बाज़ार में जाएंगे। उसका एक्सपोर्ट भी करेंगे।

10 हजार किसानों को होगा फायदा

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इन 3 चीनी मिलों के पुनरुद्धार से यहां के लगभग 10 हजार किसानों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। ये पूरी तरह से काम करेंगी तो गन्ना किसानों के लिए समृद्धि के द्वार खुलेंगे। इंडियन पोटाश लिमिटेड, स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक, गुजरात सरकार और भारत सरकार ने मिलकर किसानों के हित में यह बड़ा निर्णय किया है। तमिलनाडु में हिंदी पर बवाल, सीएम स्टालिन पर भारी शाह की चाल, देखें वीडियो...

अमित शाह ने कहा कि इंडियन पोटाश लिमिटेड ने सिर्फ चीनी मिलों का पुनरुद्धार ही नहीं किया बल्कि गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तरह के बीज, गन्ना काटने की मशीनें, ड्रोन की मदद से उर्वरक का छिड़काव, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और इथेनॉल और गैस बनाने के कारखाने तक का काम किया है।

इथेनॉल, कम्प्रेस्ड बायोगैस, जैविद खाद बनाने का लक्ष्य

शाह ने कहा कि इन तीनों चीनी मिलों से गन्ने से इथेनॉल, कम्प्रेस्ड बायोगैस और जैविक खाद का उत्पादन करने का लक्ष्य है। वर्ष 2013-14 में कृषि के लिए बजट सिर्फ 22,000 करोड़ रुपए था, जिसे मोदी सरकार ने वर्ष 2023-24 में बढ़ाकर 1 लाख 37 हज़ार करोड़ रुपए, यानी छह गुना कर दिया। किसानों को उस समय दिए जाने वाले 8.5 लाख करोड़ रुपए के ऋण को बढ़ाकर 25.5 लाख करोड़ रुपए किया है। ये प्रधानमंत्री के किसान कल्याण के प्रति दृष्टिकोण को दर्शाता है। 

DAP का बढ़ रहा भाव

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में डीएपी का भाव बढ़ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश में पिछले 10 वर्षों से डीएपी पर सब्सिडी देकर कीमत को स्थिर रखा है।

प्रधानमंत्री की हर गारंटी हो रही है पूरी

अमित शाह ने कहा कि किसानों को दिया गया हर वचन प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है। अब किसानों को ड्रिप इरिगेशन की ओर मोड़कर हम सबको साथ मिलकर पानी बचाने का काम करना है।

यह भी पढ़ें- तेजस्वी के सपने रहेंगे अधूरे, नीतीश ही बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री: चिराग पासवान