1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 जुलाई को महाकाल की शरण में रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

- पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का देंगे मंत्र - मध्य प्रदेश भाजपा के अलग- अलग गुटों में समन्वय का काम करेंगे अमित शाह, जेपी नड्डा

2 min read
Google source verification
amit_shah_1.jpg

अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ की आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर BJP अपने ज़मीनी कार्यकर्ताओं के साथ साथ क़द्दावर नेताओं में भी जोश भर रही है। इसके लिए भाजपा आलाकमान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज़िम्मेदारी सौंपी है। अमित शाह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान का लगातार दौरा कर रहे हैं। और इसी सिलसिले में 30 जुलाई को उज्जैन जा रहे हैं। अमित शाह 26 जुलाई को भोपाल भी जाएंगे।

ग़ौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भाजपा के सामने बड़ी चुनौतियां हैं। वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ख़िलाफ़ एंटीइनकमबेंसी के साथ साथ प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के बीच के अंदर खाने चल रही गुटबाज़ी पार्टी को चिंता में डाल रही है।

प्रदेश से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक़ कई ऐसे धड़े हैं जो शिवराज सिंह की जगह ख़ुद को देखना चाहते हैं । ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अमित शाह पर प्रदेश भाजपा नेताओं के बीच समन्वय बनाने की बड़ी ज़िम्मेदारी है। इसी के तहत JP नड्डा भी लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। अमित शाह उज्जैन में पन्ना प्रमुखों के साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लिए उज्जैन जा रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह उज्जैन दौरे में ज़ोनल बूथ बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके अलावा उज्जैन लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा और आस पास के ज़िलों के पार्टी पदाधिकारियों से भी बातचीत करेंगे।बताया जा रहा है कि वे मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं को इस कार्यक्रम के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जुटाने की ज़िम्मेदारी दी गई है।

अमित शाह कार्यकर्ताओं के साथ साथ सामाजिक संगठनों और समाज के अलग अलग क्षेत्रों के वर्ष लोगों से भी मुलाक़ात कर सकते हैं।उज्जैन पहुँचने पर सबसे पहले शाह महाकाल के दरबार में जाएंगे यहाँ पूजन के बाद राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे ।