
Nitin Gadkari
Nitin Gadkari on Diesel Car: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने CII के एक कार्यक्रम के दौरान डीजल कार को लेकर बड़ी बात कही है। नितिन गडकरी ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि जल्द ही डीजल गाड़ियों को अलविदा बोल दीजिए। इतना ही नहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कार निर्माता कंपनियों से डीजल वाहनों का निर्माण बंद करने की भी अपील कर डाली।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ईंधन से होने वाले प्रदूषण और इसके आयात को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उनका कहा, 'अगर जल्द ही डीजल गाड़ियों का निर्माण बंद नहीं किया गया तो वे इन गाड़ियों पर इतना Tax लगा देंगे कि इन्हें बेचना मुश्किल हो जाएगा। हमें जल्द ही पेट्रोल-डीजल (Petrol Diseal) को छोड़कर प्रदूषण मुक्त (Environment Friendly) होने की नई राह पर चलना होगा। वित्त मंत्री से डीजल वाहनों पर 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी की मांग करूंगा।'
नितिन गड़करी ने अपनी कार का जिक्र करते हुए कहा था कि मेरी कार इथेनॉल (Ethanol) से चलती है। अगर आप पेट्रोल से इस कार की तुलना करेंगे तो 25 रुपये प्रति Km का खर्च पड़ता है वहीं इथेनॉल से इससे भी कम खर्चा आता है। एक लीटर इथेनॉल पर 60 रुपये का खर्च आता है, जबकि पेट्रोल का रेट 120 से ऊपर है। नितिन गडकरी ने बताया कि आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और बस एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में सामने आए हैं।
Updated on:
02 Sept 2024 03:03 pm
Published on:
02 Sept 2024 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
