21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unique Gift: बेटी के जन्मदिन पर माता-पिता ने चांद पर खरीदी 1 एकड़ जमीन

मां-बाप का सपना होता है कि वे अपने बच्चे को दुनियाभर की खुशियां दें। खास तौर पर जब उनका जन्मदिन हो तो कोई ऐसा तोहफा दें जो उसके लिए यादगार हो। कुछ ऐसा ही बिहार के रहने वाले एक अभिभावक ने किया। अपनी बेटी के 10वें जन्मदिन पर उसे खास अनूठा गिफ्ट दिया।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Mar 05, 2022

Unique Gift Parents bought 1 acre land on moon daughter's birthday

Unique Gift Parents bought 1 acre land on moon daughter's birthday

बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां के झंझारपुर के एक डॉक्टर दंपति ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसको बहुत ही प्यारा और अनूठा गिफ्ट दिया है। पैरेंट्स ने अपनी बेटी को चांद (Moon) का टुकड़ा खरीदकर दिया है। दरअसल इन दिनों चांद पर जमीन खरीदने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। इसी कड़ी में एक एक पैरेंट्स ने अपनी बेटी के 10वें जन्मदिन पर उसे चांद पर एक एकड़ जमीन गिफ्ट (Birthday Gift) की है। इतना ही नहीं पैरेंट्स ने अपनी लाड़ली को रजिस्ट्री के पेपर भी सौंपे।


डॉक्टर दंपति की बेटी पांचवी क्लास में पढ़ रही है। आस्था भारद्वाज को उनके पिता डॉ सुरबिंदर कुमार झा और मां डॉ सुधा झा इस बार जन्मदिन पर यादगार तोहफा दिया है। दंपति झंझारपुर नगर पंचायत में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में काम करते हैं।

यह भी पढ़ें - त्रिपुरा के शख्स ने चांद पर खरीदी जमीन, जानिए क्या चुकाई कीमत

पिता सुरबिंदर कुमार झा बताते हैं, उनके परिवार में जन्मी आस्था पहली बेटी है। इसी खुशी में वे दोनों उसके जन्मदिन पर कुछ अलग गिफ्ट देने की सोच रहे थे। डॉ. झा के मुताबिक 25 फरवरी 2022 को उनका ये सपना पूरा हो गया और उन्होंने बेटी को अनूठा तोहफा दिया।


चांद पर जाने की टिकट भी दी

डॉ. दंपति ने बेटी आस्था को चांद पर जमीन की रजिस्ट्री पेपर के साथ चांद पर जाने का एयर टिकट भी उपलब्ध कराया गया है। इस टिकट को बेटी जब चाहे उपयोग कर सकती है।

डेढ़ साल पहले शुरू की थी प्रक्रिया

डॉ सुरबिंदर झा ने बताया कि चांद पर जमीन खरीद कर बेटी को गिफ्ट देने की प्रक्रिया को उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले शुरू किया था। इसके लिए उन्होंने इस वेबसाइट पर इसकी प्रक्रिया तलाशी और खरीदारी का माध्यम खोजा।


इसमें अमरीका के कैलिफोर्निया के ला सोसायटी के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने इस सोसाइटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया। इसके जवाब में उनका और उनकी बेटी के नाम से पासपोर्ट और वहां के इंडियन एंबेसी का क्लीरियेंस ऑर्डर मांगा गया।

इसी साल मिले रजिस्ट्री के पेपर

डॉ. दंपति ने बेटी का पासपोर्ट बनवाकर उसी सोसायटी को मेल किया। इसके बाद उसी माध्यम से उनका और बेटी का वेरीफिकेशन हुआ। फिर सोसाइटी ने ही एंबेसी से सभी प्रोसेस करवा कर क्लीयरेंस कोड दिलवाया।

इसके बाद सोसाइटी ने चांद पर जमीन खरीद की प्रक्रिया कर उनसे जमीन की कीमत और रजिस्ट्री शुल्क की राशि पेपल एप से भुगतान करवाया। ये सब कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद 27 जनवरी 2022 को स्पीड पोस्ट से रजिस्ट्री का पेपर भेजा गया।

यह भी पढ़ें - चांद पर जमीन खरीदने वाले कुशीनगर के सम्राट विश्व की कई हस्तियों में शामिल,पर नहीं कर सकेंगे निजी उपयोग