बिहार विधानसभा में लड्डू बांटने पर क्यों मचा बवाल? देंखे Video, जानिए पूरी कहानी
बिहार विधानसभा में बुधवार को लड्डू बांटने को लेकर भारी बवाल हो गया। बवाल का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें यह दिख रहा है कि लड्डू बांटने को लेकर भाजपा और राजद के विधायक एक दूसरे से भिड़ रहे हैं। दरअसल बिहार विधानसभा में भाजपा के विधायक विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीरा भारती सहित लैंड फॉर जॉब केस के सभी 16 आरोपियों को जमानत दे दी। जमानत की खबर सामने आते ही राजद विधायक विधानसभा में लड्डू मंगवा लिए। आपस में लड्डू बांटने के बाद राजद विधायक भाजपा विधायकों को भी लड्डू देने पहुंचे। जिसपर भाजपा विधायकों का पारा गरम हो गया। बीजेपी का आरोप है कि RJD विधायकों ने जबरदस्ती मिठाई खिलाने और परेशान करने की कोशिश की।