5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा की सुरक्षा को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा, 15 सांसद निलंबित

Parliament winter session: आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद लोकसभा से 14 और राज्यसभा से एक सांसद को निलंबित कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
parliament winter session

लोकसभा की सुरक्षा में सेंघ के मामले में विपक्षी पार्टियों ने आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा चूक मामले में गृहमंत्री अमित शाह के बायन की मांग की। इस बीच 15 सांसदों को संदन से निलंबित कर दिया गया है। इनमें से 14 लोकसभा से सस्पेंड किए गए हैं, जबकि 1 सासंद को राज्यसभा से निलंबित किया गया है।

डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने कही ये बात

शीतकालीन सत्र के बचे समय के लिए लोकसभा से निलंबित डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने कहा, "एक सांसद हैं जिन्होंने वास्तव में इन (संसद सुरक्षा उल्लंघन के आरोपी) लोगों को आने के लिए पास दिए हैं। उस सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि हमने देखा कि महुआ के मामले में क्या हुआ। जांच पूरी हुए बिना ही उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया और इस सांसद को निलंबित भी नहीं किया गया। वह हमारे साथ संसद के अंदर हैं। और जब हमने विरोध किया और हम चाहते हैं कि पीएम या गृह मंत्री बयान दें, वे ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हैं। जब हमने विरोध किया, तो वे सभी विपक्षी सांसदों को निलंबित कर रहे हैं। पहले पांच को निलंबित कर दिया, फिर उन्होंने नौ लोगों को निलंबित कर दिया। तो यह कैसा लोकतंत्र है? .."