20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अडानी को लेकर विपक्ष का संसद में जोरदार हंगामा, दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित

आज भी संसद में अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच को लेकर हंगामे जारी है। विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो गया है। कांग्रेस के अलावा आप और DMK सहित कई विपक्ष दल जांच की मांग कर रहे है।

2 min read
Google source verification
Parliament

Parliament

संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है। शुक्रवार को भी अडाणी समूह को लेकर चर्चा की मांग की गई। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था। इसके दूसरे दिन यानी दो फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा होनी थी, लेकिन गुरुवार के दिन अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच को लेकर हंगामे की भेंट चढ़ गया। आज शुक्रवार को भी अडानी मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ, इसके चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए है।


राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर विपक्ष के नोटिस को चेयरमैन ने अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में ये नियमों के खिलाफ है। राज्यसभा में चेयरमैन ने कहा कि कार्रवाई तभी चल सकती है जब सदन सुचारू ढंग से काम कर रहा हो। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी अडानी समूह के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह अडानी का नहीं बल्कि पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है।


अडानी एंटरप्राइजेज के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। DMK के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा ने नियम 267 के तहत भारत पर अडानी समूह की व्यावसायिक गतिविधियों के आर्थिक और नैतिक रूप से प्रतिकूल प्रभाव पर चर्चा करने के लिए नोटिस दिया।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों की बैठक के बाद इस मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग की। लेकिन नेताओं के एक समूह ने हाई कोर्ट की निगरानी वाली जांच या भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की जांच का समर्थन किया है।