आपको बता दें कि 5 जून, रविवार को उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में एक बस 200 फीट गहरे खाई में गिर गई थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी, जबकि चार घायल हुए थे। हादसे का शिकार हुई बस में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के श्रद्धालु सवार थे। उत्तराखंड में टिहरी में हुए इस हादसे ने बस दुर्घटना की यादें ताजा कर दी।
सड़कों की स्थिति सुधरने के बाद भी नहीं रुक रहे हादसे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 5 से 6 सालों में सड़कों की स्थिति पहले से बहुत बेहतर हुई है। इसके साथ ही सड़को की चौड़ाई भी बढ़ी है, लेकिन हादसे नहीं रुक रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में वाहन चालकों की जरा सी चूक से यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है।
वाहन चालकों चूक बन रहे हादसों के कारण
पहाड़ी इलाकों में वाहन चलाते समय ड्राइबर की जरा सी चूक हादसे का कारण बन जाती है, इसके बाद भी वाहन चालकों के द्वावा सावधानियां नहीं रखी रखी जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यमुनोत्री हाईवे पर अब तक हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालकों गलतियां उजागर हुई हैं।