एक्शन में CM धामी, बस स्टैंड पहुंच लिया जायजा, यात्रियों से ली जानकारी, गंदगी पर लगाई फटकार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों फुल एक्शन में दिख रहे हैं। जगह-जगह औचक निरीक्षण कर सरकारी व्यवस्था का हाल जानने के साथ-साथ गड़बड़ी पर अधिकारियों को फटकार भी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम धामी देहरादून के इंटर स्टेट बस स्टैंड का जायजा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों, टिकट बुकिंग काउंटर, एवं कैंटीन का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का निरीक्षण किया और यात्रियों से बातचीत भी की। आइएसबीटी में साफ-सफाई सही नहीं रहने पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। उन्‍होंने कहा यदि स्वच्छता व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो संबंधित अधिकारियों एवं जो कंपनी इस व्यवस्था को देख रही है, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।