
Valentine Week 2022 List Checkout All Special Days With Dates
कहते हैं प्यार हर जख्म को भर देता है। जब भी कोई प्यार में होता है तो वो पल उसकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल बन जाते हैं। लाइफ में हम कई लोगों से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जिनके सामने इस बात ठीक से इजहार नहीं कर पाते। अगर आपके अंदर भी किसी अपने के लिए प्यार छिपा है तो ये सही वक्त है जब आप अपनी इस फीलिंग के बारे में उसे बता सकते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। रोमांस से भरे इस पूरे हफ्ते के हर दिन को अपने स्पेशल के लिए कुछ खास बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं 7 से 14 फरवरी तक चलने वाले वैलेंटाइन वीक का पूरा शेड्यूल।
उम्मीद है कि प्यार के इस महीने में आपको कोई ऐसा मिल जाए, जो कि ना सिर्फ आपको इस हफ्ते का हर दिन विश करे, बल्कि आपके साथ उसे सेलिब्रेट भी करे। वैलेंटाइन वीक का हर दिन प्रेमियों के लिए बेहद खास होता है।
यह भी पढ़ें - वैलेंटाइन डे : आपके प्यार के लिए बाजार तैयार,कपल टीशर्ट और टेडी का क्रेज
वैसे तो ज्यादातर लोग वैलेंटाइन डे के बारे में जानते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह नहीं पता होता है कि कौन सा अवसर किस तारीख को पड़ता है।
वैलेंटाइन वीक लिस्ट की शुरुआत रोज डे से होती है, जो 7 फरवरी को है। इस दिन गुलाब को प्यार की निशानी के रूप में पेश किया जाता है।
वैलेंटाइन वीक या लव वीक का दूसरा दिन होता है प्रपोज डे। यानी आप जिसे चाहते हैं, लेकिन अब तक उससे ये बात कह नहीं पाएं हैं तो इससे बेहतर दिन आपके लिए नहीं हो सकता।
चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक या लव वीक का तीसरा दिन होता है। यह दिन उस एक चीज के साथ आपके बंधन को खास बनाता है जो चॉकलेट से ज्यादा मीठा होता है। थोड़ी सी चॉकलेट आपके रिश्ते में थैरेपी का काम कर सकती है।
वैलेंटाइन वीक या लव वीक के चौथे दिन को टेडी डे के रूप में मनाया जाता है! टेडीज सबसे प्यारे और सबसे लोकप्रिय सॉफ्ट टॉय हैं, जो हर लड़की को पसंद होते हैं। ऐसे में आप भी अपनी किसी खास को सॉफ्ट टेडी गिफ्ट कर सकते हैं।
वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन या लव वीक प्रॉमिस डे! इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से वादा करते हैं कि जीवन के हर मुश्किल में वे हमेशा साथ रहेंगे। इस दिन को एक अवसर के रूप में लें क्योंकि दिन का नाम ही सब कुछ कह देता है!
हग डे यानी प्यारी सी झप्पी, वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है। इसे 12 फरवरी को मनाया जाता है। एक आरामदायक हग शब्दों से कुछ ज्यादा कह जाता है। अपने किसी खास को जब आप एक प्यारी सी झप्पी देते हैं तो उसे अपनेपन का एहसास कराने में मदद मिल सकती है।
वैलेंटाइन वीक के सातवें दिन को किस डे के रूप में मनाया जाता है! किस डे आपके बंधन को मजबूत बनाने के लिए किस करने के बारे में है। ये किस आप अपने प्रेमी, पार्टनर को देने के साथ ही अपने बच्चों, पैरेंट्स या फिर और किसी खास को भी दे सकते हैं।
प्यार के संप्ताह का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण दिन है वैलेंटाइन डे। यह दिन हर साल 14 फरवरी को पड़ता है। यह तीसरी शताब्दी के रोमन संत संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है। यह खुशी का दिन है, प्यार और प्रतिबद्धता के उत्सव का और अपने साथी को खोजने के आनंदमय उत्साह का।
बस तो ज्यादा सोचिए मत और हो जाइए तैयार, क्योंकि इन 8 दिनों में आपके पास वो मौका है, जिसकी शायद आपको लंबे समय से जरूरत या इंतजार था। हफ्ते के हर दिन को जमकर सेलिब्रेट करें।
यह भी पढ़ें - Rose Day रोज-डे पर प्यार का इजहार करने के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानें क्यों
Published on:
04 Feb 2022 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
