
केंद्र सरकार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का जाल देशभर में फैलाने की तैयारी कर रही है। राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली में जाल फैलाने के बाद अब उत्तराखंड के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इंडियन रेलवे अब काठगोदाम और देहरादून के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्लान बना रही है। अभी तक इस रूट पर लोगों को दिक्कत होती है क्योकि इन दोनों स्टेशनों के बीच केवल 2 ट्रेनें ही चलती हैं। इन दोनों स्टेशन के बीच चलने वाली एक ट्रेन जनशताब्दी है, जो सुबह देहरादून स्टेशन से रवाना होती है। दूसरी ट्रेन काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस है, जो केवल रात में चलती है। इस वजह से दिन के वक्त यात्रा करने वालों के लिए दिक्कत पेश आती है।
मिलेगा तीसरा विकल्प
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काठगोदाम और देहरादून के बीच नई वंद भारत ट्रेन दिन के वक्त चलेगी। जिससे इस रूट के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। ट्रेन चली जब शुरू जाएगी तो कुमाऊं से देहरादून के लिए यह तीसरी ट्रेन का विकल्प होगा। फिलहाल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चल रही है। लेकिन अभी तक कुमाऊं से कोई भी वंदे भारत शुरू नहीं हुई है। इस बाबत राज्य के रक्षा और पर्यटन राज्यमंत्री की ओर से वंदे भारत को लेकर रेलवे को पत्र भी लिखा जा चुका है।
वंदे भारत ट्रेन को जानिए
वंदे भारत ट्रेन में अंदर काफी सुविधा जनक जरूरतों का ध्यान रखा गया है। इस ट्रेन के जरिए देश में रेल यात्रा को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यह ट्रेन यात्रियों को आराम, सामर्थ्य और गति का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करेगी। पहले चरण में दो नई ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। इनमें अयोध्या धाम से दरभंगा और मालदा टाउन से बेंगलुरू तक ट्रेन चलेगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 नॉन एसी कोच शामिल है। इसमें 14 कोच स्लीपर के बने हुए हैं और आठ कोच जनरल के हैं। इस ट्रेन के अंदर सुविधाओं की बात करें तो हर सीट के पास चार्जिंग सॉकेट लगाए गए हैं। पहले आम ट्रेनों में दो ही चार्जिंग सॉकेट हुआ करते थे, अब हर सीट के पास एक चार्जिंग सॉकेट लगाया गया है। पीने के पानी की मशीन को भी अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है, ताकि आप बिना हाथ लगाए नीचे बने पैडल को प्रेस करके शुद्ध पेयजल पी सकते हैं।
Updated on:
19 Jan 2024 03:48 pm
Published on:
13 Jan 2024 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
