
ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुए नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी से विश्व हिंदू परिषद ने बुधवार को किनारा कर लिया। संगठन ने ट्विट कर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि मंगलवार को मेवात से आई पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। पहले लोगों को यह बताया गया कि बिट्टू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। लेकिन पुलिस ने आज उसे अदालत में पेश किया।
बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कोई संबंध नहीं- VHP
नूंह हिंसा में नाम बिट्टू का नाम आने के बाद से ही यह कहा जाने लगा कि बिट्टू बजरंगी बजरंग दल का कार्यकर्ता है। इस पर आज विश्व हिंदू परिषद ने गोरक्षक बिट्टू बजरंगी से किनारा कर लिया है। संगठन ने बयान जारी करते हुए कहा कि बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जाने वाला राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी का बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा है। बिट्टू द्वारा कथित तौर पर जारी किए गए वीडियो को संगठन उचित नहीं मानता है। बुधवार को बिट्टू बजरंगी को हरियाणा की नूंह जिला अदालत में पेश किया गया।
आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिट्टू बजरंगी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह की शिकायत पर मुकदमा नंबर 413 दिनांक 15 अगस्त 2023 धारा 148, 149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 आईपीसी व आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद बुधवार को बिट्टू को कोर्ट में पेश किया गया।
बिट्टू पर भड़काऊ वीडियो वायरल करने का आरोप
बिट्टू बजरंगी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में दावा किया था कि नूंह में शोभायात्रा के उपद्रवियों ने साजिश के तहत दंगा किया। बिट्टू ने बताया कि उसे कई दिनों से सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। उसे मेवात आने को लेकर धमकाया जा रहा था। इसलिए उसने वीडियो पोस्ट कर आने की बात कही थी। उसे नहीं पता था कि उपद्रवियों ने इस तरह की तैयारी कर रखी थी।
ये भी पढ़ें: PM और CM हिंदू राष्ट्र की बात करें तो उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए- दिग्विजय सिंह
Published on:
16 Aug 2023 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
