Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi के पक्ष में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री ने हमेशा किसानों के मुद्दों को केंद्र में रखा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किसानों के मुद्दों को हमेशा केंद्र में रखा है।

less than 1 minute read
Google source verification

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किसानों के मुद्दों को हमेशा केंद्र में रखा है। जीवन के हर क्षेत्र में, चाहे वह किफायती आवास हो, सौर ऊर्जा हो, हर घर में जल या तकनीक, सभी क्षेत्रों में किसानों के लिए प्रगति हुई है। इसलिए हमारी अपेक्षाएं भी स्वाभाविक रूप से ऊंची हैं। यह वह समय है, जब किसानों को ऊंचाई पर ले जाने के लिए सभी प्रयासों में समन्वय हो रहा है। इसलिए कोई संदेह नहीं है कि वर्तमान में जो कार्य हो रहे हैं, वे और अधिक गति प्राप्त करेंगे। सभी एजेंसियां एक साथ काम कर रही हैं। यह राष्ट्र के लिए दूरगामी प्रभाव डालेगा। इस पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (H. D. Deve Gowda)ने कहा कि उपराष्ट्रपति किसानों के बारे में इतना बोलते हैं और इतनी चिंता दिखाते हैं।

क्या बोले धनखड़?

धनखड़ ने कहा, ‘इसलिए मुझे कोई संदेह नहीं है कि इस समय जो कुछ किया जा रहा है, उसेऔर गति मिलेगी तथा सभी एजेंसियां एक साथ आ रही हैं। हमारी उम्मीदें बहुत अधिक हैं, लेकिन हमारी उपलब्धियां भी ऐतिहासिक हैं; हमारी उपलब्धियां भी शानदार हैं, और यह देश के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगी।

किसानों को लेकर चिंता

इससे पहले, किसानों के मुद्दों पर सभापति की हालिया चिंता पर गौर करते हुए जनता दल (एस) के नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा, ‘आप किसानों के बारे में इतना बोलते हैं; कल कृषक समुदायों के मुद्दे पर। आप किसानों को लेकर बहुत चिंतित हैं। मैं भी एक किसान हूं, सर। हाल ही में, धनखड़ ने किसानों की चुनौतियों को लेकर चिंता जताई थी।

ये भी पढ़े: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, विधानसभा अध्यक्ष Ram Niwas Goel ने चुनावी राजनीति को कहा अलविदा