7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIRAL: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन.. जहां मची भगदड़ वहां ड्यूटी के साथ मां का फर्ज भी निभा रही RPSF कांस्टेबल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई हालिया भयानक भगदड़ के बाद उन्हें छुट्टी से वापस लौटना पड़ा। इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई थी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Feb 18, 2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ को लेकर जहां सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) की कांस्टेबल रीना ड्यूटी और मातृत्व की संयुक्त भूमिका का एक प्रतीक बनकर उभरी हैं। अपने यूनिफॉर्म में, वे न केवल एक हाथ में बैटन पकड़े हुए हैं बल्कि उनकी छाती पर उनका एक साल का बच्चा सुकून से सो रहा है, जिसे वे बेबी कैरियर में सुरक्षित रखे हुए हैं।

इस मोमेंट को कैप्चर करने वाला वीडियो, जो RPF के आधिकारिक X अकाउंट पर साझा किया गया है। वीडियो के साथ लिखे गए कैप्शन में कहा गया है कि “वह सेवा करती है, वह पालन-पोषण करती है, वह सब कुछ करती है… एक माँ, एक योद्धा, जो ऊँचा खड़ा है… 16BN/RPSF से कांस्टेबल रीना अपने बच्चे को लेकर अपनी ड्यूटी करते हुए, ऐसी अनगिनत माताओं का प्रतिनिधित्व कर रही हैं जो हर दिन ड्यूटी की कॉल और मातृत्व के बीच संतुलन बनाती हैं।”

भगदड़ के चलते छुट्टी से लौटना पड़ा

रीना के अपने बच्चे को काम पर लाने का फैसला सुविधा का नहीं, बल्कि आवश्यकता का है। उनके पति, जो CRPF में कांस्टेबल हैं, जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं, और उनके ससुराल वाले इस दुनिया में नहीं हैं जो बच्चे की देखभाल का बोझ बांट सकें, इसलिए वे सुरक्षा और देखभाल की दोहरी भूमिकाएं निभाती हैं। स्टेशन पर हुई हालिया भयानक भगदड़ के बाद उन्हें छुट्टी से वापस लौटना पड़ा। इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई थी।

यह भी पढ़ें: BJP President Election: कौन बनेगा बीजेपी का नया प्रमुख, रेस में ये 3 दिग्गज, नए अध्यक्ष के सामने होंगी कई चुनौतियां

बच्चे के लिए घर से खाना तैयार करके लाती है रीना

हर दिन, रीना स्टेशन पर न केवल अपनी बैटन के साथ आती हैं बल्कि बच्चे की जरूरतें पूरी करने के लिए होममेड दलिया पोरिज, कंबल, डायपर और दूध भी लाती हैं। यह तैयारी उनके बच्चे के आराम और सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जबकि वे यात्रियों पर नजर रखती हैं। उनके अपने शब्दों में, यह "सामान्य रूटीन" बन गया है, जहां वे सुनिश्चित करती हैं कि जब वे अपनी ड्यूटी कर रही हों "बच्चे को कोई चोट न पहुँचे"।