18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Viral Video: बहस करते-करते रैपिडो ड्राइवर ने महिला को मारा थप्पड़, देखिए वायरल वीडियो

Rapido Driver Slaps Women: बेंगलुरु के जयनगर इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे रैपिडो ड्राइवर महिला के साथ बहस करते और फिर उसे जोरदार थप्पड़ मारते हुए देखा गया।

रैपिडो ड्राइवर ने महिला को मारा थप्पड़ (पत्रिका Video स्क्रीनशॉट)

Viral Video of Rapido Driver: बेंगलुरु के जयनगर इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर ने एक महिला यात्री को थप्पड़ मार दिया। यह घटना 14 जून को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ड्राइवर को महिला के साथ बहस करते और फिर उसे जोरदार थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है, जिससे महिला जमीन पर गिर जाती है। इस घटना ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

क्या थी घटना की वजह?

जानकारी के अनुसार, महिला ने ड्राइवर की तेज और लापरवाही भरी ड्राइविंग पर सवाल उठाया था। इसके अलावा, ड्राइवर ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने की भी कोशिश की थी, जिसका महिला ने विरोध किया। सवारी के बीच में उतरने के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि महिला केवल अंग्रेजी बोलती थी, जबकि ड्राइवर को सिर्फ कन्नड़ आती थी, जिसके कारण संवाद में दिक्कत हुई। महिला ने किराया देने और हेलमेट लौटाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और ड्राइवर ने उसे थप्पड़ मार दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जयनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शुरुआत में एक गैर-संज्ञेय (NCR) रिपोर्ट दर्ज की गई थी, लेकिन अब पुलिस इसे FIR में बदलने पर विचार कर रही है। पुलिस ने ड्राइवर की पहचान करने और उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रैपिडो की प्रतिक्रिया

रैपिडो ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने पहले भी इस तरह के मामलों में ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया है।

महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

यह घटना उस समय हुई है, जब हाल ही में बेंगलुरु में ऐप-आधारित टैक्सी सेवाओं में महिला सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठे हैं। पिछले साल सितंबर में एक ओला ऑटो ड्राइवर ने राइड कैंसिल करने पर एक महिला के साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें - म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर मॉडल की गला रेतकर हत्या, नहर से बरामद हुआ शव