12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ममता बनर्जी पर भड़का विश्व हिंदू परिषद, कहा- कुंभ का अपमान, हिंदू-सनातन संस्कृति का अपमान

विश्व हिंदू परिषद के संगठन महासचिव मिलिंद परांडे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य विपक्षी नेताओं के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयानों की कड़ी आलोचना की है। ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा था, “महाकुंभ अब ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है। मैं महाकुंभ और पवित्र गंगा मां का सम्मान […]

2 min read
Google source verification

विश्व हिंदू परिषद के संगठन महासचिव मिलिंद परांडे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य विपक्षी नेताओं के महाकुंभ को लेकर दिए गए विवादित बयानों की कड़ी आलोचना की है। ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा था, "महाकुंभ अब 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है। मैं महाकुंभ और पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं, लेकिन कोई योजना नहीं थी। अमीरों और वीआईपी लोगों के लिए एक लाख रुपये तक के टेंट की सुविधा थी, गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं। मेले में भगदड़ आम है, लेकिन व्यवस्था करना जरूरी है।" उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भगदड़ में मरने वालों की सही संख्या छिपाने का भी आरोप लगाया और कहा कि बंगाल के लोगों के शवों का पोस्टमॉर्टम उनकी सरकार को करना पड़ा, क्योंकि यूपी सरकार ने मौत के कारणों का उल्लेख नहीं किया।

मिलिंद परांडे ने जवाब में कहा कि 60 करोड़ से अधिक हिंदुओं की भागीदारी वाला यह विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है, और इसे 'मृत्यु कुंभ' जैसे शब्दों से अपमानित करना हिंदू-सनातन संस्कृति का अपमान है। वे इसे तुष्टीकरण और राजनीतिक स्वार्थ का परिणाम मानते हैं।

PM के आरोप को सही ठहराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बागेश्वर धाम से विपक्ष पर हिंदू धर्म का मज़ाक उड़ाने के आरोप को वे सही ठहराते हैं। उनके अनुसार, भारत में कुछ शक्तियां और राजनीतिक दल हिंदुओं को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते। वहीं, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मातृभाषा के प्रयोग पर सहमति जताते हुए वे इसे स्वाभाविक और जरूरी मानते हैं।

मोटापे पर पीएम के अभियान को सराहा

मोटापे पर पीएम के अभियान को भी वे सराहते हैं, इसे स्वास्थ्य जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए स्वच्छता अभियान की सफलता से जोड़ते हैं। मंदिरों के सरकारी नियंत्रण के मुद्दे पर उनका मानना है कि यह हिंदुओं के साथ भेदभाव है और मंदिरों का प्रबंधन हिंदुओं के हाथ में होना चाहिए। वक्फ बोर्ड को वे अनावश्यक मानते हैं और इसकी शक्ति को नियंत्रित करने के लिए कानून की वकालत करते हैं। महाराष्ट्र में धर्मांतरण और लव जिहाद पर कानून की बात पर वे दोनों को एक साथ जोड़कर कानून बनाने के पक्षधर हैं, इसे आवश्यक बताते हुए इसे एक ही समस्या की दो शाखाएं मानते हैं।