8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कश्मीर में कल से शुरू होगी विस्टाडोम ट्रेन सेवा: पर्यटकों को मिलेगा अनूठा अनुभव, ये हैं खासियतें

Vistadome in Kashmir: जम्‍मू-कश्‍मीर में गुरुवार 19 अक्‍टूबर से लोगों के लिए विशेष विस्‍टाडोम ट्रेन चलाई जा रही है। उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा इस विशेष ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।

2 min read
Google source verification
,

,

Kashmir First Vistadome Train : धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की वादियों के मनोरम दृश्यों को अब ट्रेन से निहारने का मौका मिले सकेगा। उत्तर रेलवे कल यानी 19 अक्टूबर को कश्मीर में अत्याधुनिक ऑल-वेदर ग्लास-सीलिंग एसी ट्रेन-विस्टाडोम लॉन्च करने जा रहा है। रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से केएनओ ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा निर्मित यह ट्रेन स्थानीय और पर्यटकों दोनों यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है। इस सुविधा का उद्घाटन 19 अक्टूबर को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर करेंगे।


जानिए कितना होगा किराया

शिमला की तरह उत्तर रेलवे कश्मीर में विस्टाडोम (पारदर्शी कोच) विशेष ट्रेन बडगाम से बनिहाल के बीच 19 अक्तूबर से अगले साल 18 जनवरी तक चलेगी जो कुल 184 फेरे लगाएगी। ट्रेन किराया 180 से 200 रुपये प्रति व्यक्ति हो सकता है।

90 किमी का सफर तय करेगी विस्टाडोम

रेलवे अधिकारी ने कहा कि उत्तर रेलवे ने पहले महीनों पहले एक सफल परीक्षण किया था, जिसमें बडगाम से बारामूला तक का मार्ग शामिल था। उन्होंने कहा कि विस्टाडोम कोच बडगाम से बनिहाल तक सुंदर रेलवे ट्रैक पर संचालित करने के लिए तैयार है। यह ट्रेन यात्रा के दौरान प्रमुख पड़ावों में बडगाम,श्रीनगर, अवंतीपोरा, अनंतनाग, काजीगुंड और बनिहाल पहुंचेगी। विस्टाडोम (पारदर्शी कोच) कुल 90 किमी का सफर तय करेगी, जिसमें 12 स्टेशन आते हैं।

यात्रियों को मिलेगी से खास सुविधाएं

उन्होंने कहा कि विस्टाडोम में एक 40 सीटों वाला एसी कोच है जिसमें बड़ी ग्लास खिड़कियां, एलईडी लाइट्स, घूमने वाली सीटें और एक इनबिल्ट जीपीएस-आधारित सूचना प्रणाली जैसी सुविधाएं हैं। यात्री सुरम्य कश्मीर घाटी की यात्रा करते समय कांच के माध्यम से लुभावने दृश्यों का आनंद लेंगे। इस खास ट्रेन में सवार लोगों को बाहर का 360 डिग्री व्‍यू देखने को मिलता है। कोच स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे और सीसीटीवी कैमरे जैसी सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित हैं।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु के एक पब में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए शख्स ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग

पर्यटकों को मिलेगा अनूठा अनुभव

रेलवे अधिकारी ने कहा कि इस ग्लास-सीलिंग ट्रेन की शुरूआत का उद्देश्य कश्मीर घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देना है। यह यात्रियों को सर्दियों में बर्फ से ढके पहाड़ों से लेकर गर्मियों में केसर के खेतों और शरद ऋतु में सुनहरे चिनार के पत्तों तक, क्षेत्र की सुंदरता का अनुभव करने का एक अनूठा और आरामदायक तरीका प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें- सावधान! फटाफट निपटा लें जरूरी काम, अक्टूबर में 13 दिनों में से 10 दिन बंद रहेंगे बैंक